India Military Power: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पिछले हफ्ते पाकिस्तान को कोने-कोने में ऐसी तबाही मचाई कि वह अगले कई दशकों तक इसे भूल नहीं पाएगा. भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान स्थित कई टेररिस्ट कैंपों को ध्वस्त किया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने तुर्किए के ड्रोन से आसमान में ही ध्वस्त कर दिया, जिसे पूरी दनिया ने देखा.
भारत के सामने नहीं टिक सकता तुर्किए-पाकिस्तान
मेड इन इंडिया के हथियारों ने पाकिस्तान की मदद के लिए भेजे गए तुर्किए के हथियारों की पोल खोल दी. भारत के बेड़े में इतने खतरनाक हथियार मौजूद हैं कि तुर्किए और पाकिस्तान मिलकर भी हमारा सामना नहीं कर सकता. भारत ने अपनी तीनों सेनाओं को इतना अपग्रेड कर लिया है कि वो एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ सकता है.
भारतीय वायुसेना के आसपास भी नहीं तुर्किए-पाकिस्तान
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास कुल 2229 एयरक्राफ्ट हैं. इनमें से 130 अटैक टाइप जेट हैं. इसके अलावा स्पेशल मिशन के लिए भारत के पास 74 अपग्रेडेड प्लेन हैं. भारतीय वायुसेना के पास कुल 270 कार्गों प्लेन हैं, जिनका इस्तेमाल सैनिकों और युद्धरत सामग्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है. वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसके पास पास सिर्फ 90 अटैक टाइप प्लेन हैं और तुर्किए के पास इस तरह का एक भी प्लेन नहीं है.
पाक के पास स्पेशल मिशन के लिए 27 तो तुर्किए के पास 28 विमान हैं. इन दोनों को मिला दें तो 55 विमान होते हैं जो भारत के मुकाबले 19 कम हैं. अगर पाकिस्तान और तुर्किए के कार्गो प्लेन की बात करें तो पाक के पास 64 और तुर्किए के पास 84 कार्गो प्लेन हैं. भारतीय नौसेना की ताकत की बात करें तो पाकिस्तान और तुर्किए आसपास भी नहीं है.
भारतीय नेवी और थल सेना की ताकत
भारतीय नेवी के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं तो 13 मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. तुर्किए-पाकिस्तान के पास न ही कोई एयरक्राफ्ट कैरियर है और नहीं मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. इंडियन आर्मी के पास कुल 5,137,550 सेना है, जिसमें से 1,455,550 सक्रिय और 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं. पाकिस्तान के पास सिर्फ 1,704,000 सेना है, जिसमें 654,000 सक्रिय और 550,000 रिजर्व सैनिक हैं. तुर्किए के पास 883,900 सैना है, जिसमें 355,200 एक्टिव और 378,700 रिजर्व सैनिक हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS