Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार (13 मार्च, 2025) को बलूचिस्तान का दौरा किया. शहबाज शरीफ ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामले में पीड़ित लोगों से मुलाकात की. इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल कमांडो से भी मुलाकात की, जिन्होंने 300 से ज्यादा यात्रियों को रेस्क्यू किया.
शहबाज शरीफ का ये दौरा बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के 33 आतंकियों के मारे जाने के अगले ही दिन गुरुवार को हुआ है, जिन्होंने बलूचिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था. शहबाज शरीफ के साथ इस दौरान डिप्टी प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार, पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री नवाबजादा मीर खालिद मैगसी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
मंगलवार को हाईजैक हुई थी जाफर एक्सप्रेस जाफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को हमला तब शुरू हुआ था, जब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. हमले के बाद जाफर एक्सप्रेस के 9 डिब्बे और इंजन गुडलार और पीरू कुनरी के पास पहाड़ी इलाके में एक सुरंग के फंस गए. इसके बाद बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन के डिब्बों में घुसने से पहले ट्रेन की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं. हमले में कई यात्रियों की जान चली गई तो वहीं कई यात्री घायल हो गए और अन्य लोगों को बीएलए ने बंधक बना लिया.
जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक होने के बाद पाकिस्तान की आर्मी ने 2 दिवसीय बचाव अभियान शुरू किया जो बुधवार को सभी 33 बीएलए लड़ाकों के खात्मे के साथ समाप्त हुआ.
पाकिस्तान आर्मी ने जारी किया बयानपाकिस्तान आर्मी की तरफ से बताया गया कि ट्रेन पर हमले के दौरान बीएलए के आतंकवादी सैटेलाइट फोन के जरिए अफगानिस्तान में अपने नेताओं से सीधे संपर्क में थे. इस मामले को लेकर पाकिस्तानी सेना ने अफगान तालिबान सरकार से अपील की है कि वो अपने क्षेत्र का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों के लिए न करे. पाकिस्तान के इन आरोपों का अफगानिस्तान सरकार की तरफ से लगातार खंडन किया गया है.
बचाव और परिणामसैन्य अभियान में पाकिस्तान वायु सेना (PAF) विशेष सेवा समूह (SSG), सेना और फ्रंटियर कोर (FC) की यूनिट शामिल थीं. पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने खतरे को बेअसर करने और बंधकों को बचाने के लिए तेजी से काम किया’. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के आतंकवादी कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चौधरी ने जोर देकर कहा, ‘इस घटना ने खेल के नियम बदल दिए हैं’.
ये भी पढ़ें:
केरल में तुषार गांधी के विरोध में लगे नारे, प्रदर्शनकारी बोले- संघ परिवार के खिलाफ बयान वापस लें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS