‘आतंकवाद का कैंसर पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था निगल रहा’, एस जयशंकर का बड़ा हमला

Must Read

Foreign Minister S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार (18 जनवरी) को कहा कि आतंकवाद का कैंसर अब पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा है और सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने के कारण वह अलग-थलग पड़ा हुआ है.
जयशंकर ने कहा कि पूरे उपमहाद्वीप का साझा हित है कि पाकिस्तान आतंकवाद को सहयोग देने के अपने दृष्टिकोण को त्याग दे. विदेश मंत्री जयशंकर मुंबई में नानी पालकीवाला स्मृति व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे.
‘पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा हुआ है’
जयशंकर ने कहा, ‘‘सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान हमारे पड़ोस में अलग-थलग पड़ा हुआ है. आतंकवाद का यह कैंसर अब उसकी राजनीतिक व्यवस्था को ही निगल रहा है.’’
उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के कारण दूसरे देशों से उसके संबंधों में मजबूती आ रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि कई देश भारत के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक है.
एक्ट ईस्ट नीति को लेकर कही ये बात
विदेश मंत्री कहा, ‘‘तीन दशक पहले सिंगापुर के नेतृत्व में दक्षिण-पूर्व एशिया ने यह रुचि दिखाई थी और तब एक्ट ईस्ट नीति के नाम से जानी जाने वाली नीति की नींव रखी गई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक में, संयुक्त अरब अमीरात ने खाड़ी देशों की ओर से और भी गहन प्रयास का नेतृत्व किया है.’’
जयशंकर ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय भारत का है. उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षेत्र अब भारत के विकास में तेजी से निवेश कर रहा है और सहयोगी उपक्रमों में भागीदारी कर रहा है.’’
चीन के साथ संबंध पर कही ये बात 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत-चीन संबंध 2020 के बाद की सीमा स्थिति से उत्पन्न जटिलताओं से खुद को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और संबंधों के दीर्घकालिक विकास पर अधिक विचार किए जाने की जरूरत है. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -