India Pakistan Tension: पाकिस्तान की पूर्व सूचना मंत्री डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एक अहम बयान देते हुए दोनों देशों के बीच शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का उद्देश्य किसी भी कीमत पर युद्ध नहीं है, बल्कि वह एक अमनपसंद राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाए रखना चाहता है.
उन्होंने अपने बयान में कहा, “इंशाल्लाह हम ये नहीं चाहते कि कोई ऐसा बुरा वक्त आए कि हमें जंग में उलझना पड़े. हमारी आखिरी वक्त तक ये कोशिश है कि पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है. हम अमन के ख्वाहिशमंद हैं और हमारी अमन की ख्वाहिश को कमजोरी ना समझा जाए.” उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार दी जा रही गीदड़भभकी
पाकिस्तान की तरफ से लगातार गीदड़भभकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि यदि भारत की तरफ से हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब समेत मित्र देशों से अपील की थी कि वे पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव को कम करने के लिए भारत पर दबाव डालें.
शहबाज शरीफ ने इन देशों से की बात
सरकार द्वारा संचालित ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मलिकी, संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत हमाद ओबैद अल-जाबी और कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुल रहमान जसीर से अलग-अलग मुलाकात की.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, शरीफ ने कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुल रहमान से कहा कि पाकिस्तान अपने रुख को लेकर आश्वस्त है और उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से घटना की विश्वसनीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराने की पेशकश की है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान ने LoC पर लगातार 9वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, रातभर करता रहा फायरिंग; भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS