Shahzad Bhatti: पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकांउट भारत में बैन हो गया है. इसके पीछे का कारण उसका वह वीडियो है, जो उसने एक यू-ट्यूबर के घर पर बम फेंकने के बाद पोस्ट किया था. जालंधर देहात के इलाके रायपुर रसूलपुर में रविवार (16 मार्च) को एक यू-ट्यूबर के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ था. ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी शहजाद भट्टी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो डालकर ली थी.
पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह 4 से 4.15 बजे के बीच सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रॉजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ था. जालंधर देहात के एसएसपी के नेतृत्व में अब तक हुई जांच में यह मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है.
हमले के बाद के वीडियो पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जारी किए थे. भट्टी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी बताया कि रॉजर संधू ने इस्लाम के बारे में गलत टिप्पणी की थी, इसी कारण उसने यह अटैक करवाया.
ग्रेनेट फेंका लेकिन फटा नहींजिस समय संधू के घर ग्रेनेड फेंका गया, तब वह अंदर ही थे. हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई थी, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिन खींचकर ग्रेनेड फेंका था. मगर वह किसी कारणों से नहीं फटा.
जालंधर पुलिस ने क्या बताया?जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा, भट्टी और संधू दोनों आपस में दोस्त ही थे. संधू काफी चर्चित इंफ्लूएंसर है. संधू ने एक बार भट्टी को गिफ्टिंग (गेम के जरिए पैसा कमाना) करवाया था. मगर दोबारा जब संधू ने इस पर मना किया तो इस पर दोनों में विवाद बढ़ गया. यानी डिजीटल एक्सटॉर्शन का मामला है. इसके बाद संधू के किसी समर्थक ने कुछ धार्मिक टिप्पणियां भी की थी. एक बार सभी गिरफ्तार हो जाएं तो साफ होगा कि आखिरी पूरा मामला क्या है और वारदात करने वाले आरोपी किस-किस के साथ जुड़े हुए हैं.
अकाउंट बैन करवायाजालंधर पुलिस को जब यह स्पष्ट हो गया कि इस हमले के तार शहजाद भट्टी से जुड़े हुए हैं तो सबसे पहले पुलिस ने भट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन करने के लिए कंपनी को लिखा. रात में भट्टी का अकाउंट पंजाब पुलिस की अर्जी पर भारत में बैन कर दिया गया. अब भट्टी का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट भारत में नहीं खुल रहा है.
यह भी पढ़ें…
BLA Noshki Attack: जहां मारे 90 पाकिस्तानी सैनिक, उसका वीडियो आ गया सामने; BLA ने जारी किया नोशकी अटैक का पहला फुटेज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS