भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए. इसके अलावा, पाकिस्तान ने शनिवार रात जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया की तरफ 8 मिसाइलें दागीं. लेकिन राहत की बात ये रही कि इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को समय रहते रोक लिया. किसी भी मिसाइल ने अपने टारगेट को हिट नहीं किया.
जम्मू के आसमान में दिखा हमला
जम्मू में जिस तरह से मिसाइलें आसमान में एक साथ दिखीं, वैसा ही नजारा हाल ही में इजरायल में हामास के हमले के वक्त देखा गया था. कई छोटी-छोटी सस्ती मिसाइलें एक साथ छोड़ी गईं, जिनका मकसद ज़्यादा नुक़सान करना नहीं बल्कि डर फैलाना था.
हामास जैसे आतंकियों की तरह बर्ताव कर रही है पाकिस्तान की सेना
इस हमले के बाद सैन्य जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना अब पूरी तरह एक आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. इस तरह की हरकतें सीधे-सीधे हामास जैसे आतंकी संगठनों से मेल खाती हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS