क्या असीम मुनीर करेंगे पाकिस्तान में तख्तापलट? ज्योतिष से निकली चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Must Read

भारत के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सियासत में हलचल तेज हो गई हैं. इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की फौज, खासकर असीम मुनीर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है.
20 मई 2025 को पाकिस्तान की सरकार ने आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में करारी शिकस्त मिलने के बाद अचानक पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल की उपाधि देकर सैन्य अधिकारों में इजाफा कर दिया. पाकिस्तान में असीम मुनीर के अधिकारों में बढ़ोत्तरी सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण का संकेत दे रही हैं.
षड्यंत्र और सत्ता-लालसा से भरी है असीम मुनीर की शपथ कुंडली!असीम मुनीर ने 29 जनवरी 2022 को 11:30 AM पर रावलपिंडी में पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष के रुप में जब शपथ ली थी. उस समय की कुंडली में शनि, गुरु और राहु मिलकर चौंकाने वाले संकेत दे रहे हैं.
मंगल के कारण असीम मुनीर (Asim Munir) की सत्ता में आने की तीव्र इच्छा दिखाई दे रही है. राहु इसके लिए किसी भी हद तक ले जाने के लिए फोर्स कर रहा है. केतु जो गुप्त कार्य, योजना और शक्ति का कारक है वे इस इच्छा में घी का काम कर रही हैं.
ये सभी ग्रह संकेत कर रहे हैं कि असीम मुनीर के दिमाग में कुछ तो चल रहा है. चंद्रमा, मंगल और शुक्र ग्रह उच्च राजनीतिक और सैन्य रणनीति में सफलता दिला भी सकते हैं, लेकिन ये राह आसान नहीं होगी. अंदरूनी अस्थिरता बनी रहेगी.
इसके बाद भी असीम मुनीर शक्तिशाली बनने और सत्ता में जमे रहने के लिए हर हथकंड़े अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे. इसके लिए वे वरिष्ठ अधिकारियों व राजनयिक वर्ग से समर्थन की कोशिश करेंगे, गुरु की मजबूत स्थिति इसके लिए उन्हें प्रेरित कर रही है.
बृहत् पाराशर होरा शास्त्र के अनुसार ‘केतुः गूढवृत्तिः, अतिदारुणः, रहस्यम् कार्ये प्रवीणः’ यानि केतु गोपनीय और अचानक घटनाओं का कारक है. यदि अष्टम भाव में हो और उसकी दशा चल रही हो तो व्यक्ति छलपूर्वक या छाया शक्तियों के माध्यम से सत्ता या नियंत्रण प्राप्त करता है.
नवंबर 2026 तक का समय असीम मुनीर (Field Marshal Asim Munir) के लिए विशेष है. जो गोपनीय षड्यंत्र, गुप्त ऑपरेशन और अचानक सत्ता परिवर्तन का कारक बनता दिख रहा है. अगस्त 2025 से अप्रैल 2026 तक समय काफी उथल-पुथल वाला दिखाई दे रहा है. इस दौरान भारत को भी सचेत रहने की आवश्यकता है.
असीम मुनीर इस कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान में अपने विरोधियों का दमन करने के लिए गुप्त ढंग से अभियान भी चला सकते हैं, जिसकी शुरुआत 7 जून 2025 से कर सकते हैं. सितंबर 2025 से नवम्बर 2025 के बीच का समय मंगल, राहु और शनि का योग निर्णायक होगा.
यहां सेना या गुप्तचर एजेंसियों की सहायता से सत्ता का नियंत्रण मिल सकता है. ग्रहों की स्थिति से अगस्त 2025 से फरवरी 2026 के बीच का समय पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की अत्यधिक संभावना को दर्शा रहा है. 
कालप्रवाह सूत्र के श्लोक ‘केतुं यदा मङ्गलदृष्टं शनियोगं च पश्यति, तदा राष्ट्रे सैन्यहस्ते नृपत्वं स्खलति ध्रुवम्’ के अनुसार यदि केतु पर मंगल या शनि की दृष्टि पड़े, तो राष्ट्र की सत्ता सेना के हाथ में चली जाती है और वैधानिक शासक की स्थिति डगमगा जाती है.
भारत को रहना होगा अधिक सावधानभारत की कुंडली (India Kundli) में इस समय राहु सप्तम भाव में और मंगल वक्री दृष्टि में रहेंगे, जो पाकिस्तान (PAK) की ओर से होने वाले तनाव, घुसपैठ या आंतरिक उथल-पुथल का संकेत दे रहा है. भारत को इस समय कूटनीतिक सतर्कता और सैन्य तैयारी दोनों स्तरों पर सजग रहने की विशेष आवश्यकता है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -