Pahalgam Terror Attack Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गोलियों की आवाज़ सुनी जा सकती है. जैसे ही फायरिंग की आवाज आती है, लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आते हैं. बता दें कि इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. हमले से जुड़े कई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आतंकी लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं. वहीं, गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे, जो छुट्टियां मनाने आए थे. दावा है कि आतंकियों ने लोगों से उनका नाम पूछकर निशाना बनाया. आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों पर हमला किया और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.
#WATCH | पहलगाम आतंकी हमले का सबसे नया वीडियो आया सामने, वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे हैं आतंकी, देखें.#Pahalgam #PahalgamAttack #JammuKashmir #Kashmir #ABPNews pic.twitter.com/kMQlaS1w9d
— ABP News (@ABPNews) April 26, 2025
अपने पिता को खोने वाले बेटे ने कही ये बात
पहलगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में अपने पिता को खोने वाले 20 वर्षीय हर्षल लेले ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को कहा कि हमले के दौरान उन्होंने अपने पिता की तरह सोचा और उनके मन में सबसे पहला ख्याल अपनी मां को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आया. हर्षल ने कहा कि हमने अभी दोपहर का खाना खाया ही था कि हमें गोलियों की आवाज सुनाई दी. हमले के दौरान हर्षल गोली लगने से घायल हो गए और एक गोली उनके पास से निकलकर उनके पिता को लगी.
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी मां को बचाना मेरी जिम्मेदारी था. मैंने खुद को अपने पिता की जगह पर रखकर सोचा. उनके मन में पहला विचार मां को बचाने का आता, इसलिए मैंने वही किया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां आंशिक लकवे से पीड़ित हैं, इसलिए उन्हें चलने में दिक्कत होती है. मैं और मेरे रिश्ते के भाई ध्रुव जोशी उन्हें उठाकर ऊबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरते हुए भागे, वह कई जगहों पर फिसल गईं और चोटिल हो गईं, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था.’’
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में कैसे होगी पर्यटकों की सुरक्षा? पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारतीय सेना, सरकार को सौंपी रिपोर्ट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS