Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चल रही बड़ी कार्रवाई के दौरान एक और संदिग्ध आतंकवादी के घर पर बम विस्फोट किया गया. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए हमले के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
इस बार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में फारूक अहमद तड़वा के घर को निशाना बनाया गया. फारूक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जुड़ा हुआ है. अधिकारियों ने उसके घर को बम से उड़ाया. हाल के दिनों में आतंकवादियों के कई घर इस तरह ध्वस्त किए जा चुके हैं.
अन्य आतंकियों के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई
पिछले 48 घंटों में छह आतंकवादियों या उनके साथियों के घर गिरा दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि जो भी लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं, उनके खिलाफ भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए शनिवार को श्रीनगर में 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई.
कश्मीर पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस ने बताया कि ये छापेमारी हथियार, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद करने के लिए की गई थी. इसका मकसद देश के खिलाफ होने वाली किसी भी साजिश या आतंकी गतिविधि का पता लगाना और उसे रोकना है. इसके लिए सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और खुफिया जानकारी भी जुटाई जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का मकसद ऐसे लोगों की पहचान करना है जो देशविरोधी या आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करना है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है.
अधिकारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हिंसा, गड़बड़ी या गैरकानूनी कामों को बढ़ावा देता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल घाटी में आतंकवादियों के मददगारों और समर्थकों को ढूंढ रहे हैं ताकि पहलगाम जैसे हमलों को रोका जा सके और पहले से मजबूत तैयारी की जा सके.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS