पहलगाम हमले के आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने आदिल गुरी और आसिफ शेख का घर उड़ाया

Must Read

Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमले की जांच भी शुरू कर दी है. पहलगाम हमले में आतंकी आसिफ शेख और आदिल गुरी का नाम भी सामने आया था. पुलिस आसिफ और आदिल के घर सर्च ऑपरेशन करने गई थी. इस दौरान उनका घर ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया. पुलिस का कहना है कि उसके घर में संदिग्ध सामान भी था.
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है. उसका साथ पुलिस भी दे रही है. सुरक्षा बल के जवान आदिल और आसिफ शेख के घर सर्च ऑपरेशन के लिए गए थे. इस दौरान संदिग्ध सामान देख खतरे का एहसास हुआ. सुरक्षा बल के जवान यह देख तुरंत पीछे हट गए, तभी बड़ा धमाका हो गया. इसमें घर बुरी तरह टूट गया. पुलिस का कहना है कि घर में विस्फोटक सामग्री थी. इसी वजह से धमाका हुआ है.
आदिल ने 2018 में ली थी आतंक की ट्रेनिंग –
आदिल थोकर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है. उसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है. आदिल बीजबेहरा का रहने वाला है. उसका घर धमाके में उड़ा दिया गया. पहलगाम हमले में आदिल का नाम भी सामने आया था. उसने 2018 में कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी. कथित तौर पर उसने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली थी. वह पिछले साल ही जम्मू कश्मीर लौट है.
एलओसी के पास पाकिस्तान ने की फायरिंग –
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. उसने एलओसी के कुछ हिस्सों में फायरिंग की. भारतीय सेना ने उसको करारा जवाब दिया है. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बन गई है. भारतीय सेना भी हाई अलर्ट पर है. 
श्रीनगर-उधमपुर जाएंगे भारतीय सेना के प्रमुख –
बॉर्डर पर तनाव की स्थिति के बीच भारतीय सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर और उधमपुर जाएंगे. वे जल्द ही यहां के लिए रवाना होंगे. जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहलगाम पहुंचे थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीसीएस की बैठक हुई. इसमें अहम फैसले लिए गए.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर रातभर की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -