Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दर्दनाक हमले के बाद से सेना, जांच एजेंसियां और जम्मू कश्मीर पुलिस लोकल आतंकवादियों तक पहुंचने और उनपर कड़ा एक्शन लेने का काम कर रही है. श्रीनगर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर शहर के कई जगहों पर छापेमारी की है. यह तलाशी अभियान उन लोगों के घरों पर चलाया गया है जो पहले से UAPA, भारतीय दंड संहिता (IPC), आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामलों में आरोपी हैं. ये आरोपी श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले हैं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
श्रीनगर में जिन लोगों के घरों पर छापेमारी हुई, उनके नाम और अन्य डिटेल्स इस प्रकार हैं:-
1. आदिल अहमद सोफी, पिता मोहम्मद अयूब सोफी, निवासी राठपोरा ईदगाह
2. शबीर अहमद गनी, पिता ग़ुलाम मोहिउद्दीन, निवासी गनी मोहल्ला
3. शेख फैसल राशिद, पिता अब्दुल राशिद शेख, निवासी फिरदौस कॉलोनी सादीपोरा
4. मोमिन जावरी गोजरी, पिता जाविद अहद गोजरी, निवासी शालीमार कॉलोनी सादीपोरा
5. रईस अहमद नाजर, पिता मोहम्मद यूसुफ नाजर, निवासी कलालडूरी नैडकदल
6. एहतिशाम बिलाल, पिता बिलाल अहमद सोफी, निवासी सुमकिशबल खयार
7. आमिर सदीक नाजर, पिता मोहम्मद सदीक, निवासी कलालडूरी नैडकदल
8. मुबाशिर राशिद, पिता अब्दुल राशिद खोसा, निवासी जोगीलंकर
9. मुजमिल खुरशीद, पिता खुरशीद अहमद, निवासी बेरोनी कठीदरवाजा
10. मेहनान अहमद खान, पिता मेहराजुद्दीन खान, निवासी सैयदपोरा ख्वाजापोरा
11. आशिक हुसैन भट, पिता अब्दुल रहमान, निवासी डारबाग
12. फारूक अहमद डार, निवासी भगवानपोरा
13. बुरहान अहमद शाह, पिता रियाज अहमद शाह, निवासी जंपाकदल, श्रीनगर
14. अल्ताफ अहमद डार और मोहम्मद आसिफ नाथ, निवासी मलिकपोरा
15. उमर हमीद शेख, पिता अब्दुल हमुंद शेख, निवासी- असर कॉलोनी हजरतबल
16. तौहीद अहमद (PSA के तहत) और बशीर अहमद भट, निवासी सोजीथ
17. इलियास अहमद संगीन, पिता शरीफ अहमद, निवासी अबूबकर लेन, लालबाजार
18. मनज़ूर अहमद भट, पिता ग़ुलाम नबी भट, निवासी हमज़ा कॉलोनी, 90 फीट रोड सौरा
19. तावूस अहमद गड्डा, निवासी हमदानिया कॉलोनी बेमिना
20. जुनैद अहमद पर्री उर्फ़ “बिल्ला”, पिता फारूक अहमद पर्री (PSA के तहत), निवासी बारिपोरा
21. मेहराजुद्दीन खान उर्फ़ “सहबा”, निवासी खनखाई सोख्ता नवाकदल
22. मुसाविर नबी भट, पिता ग़ुलाम नबी भट, निवासी वांगनपोरा
23. अरश कौल, पिता आशिक अहमद कौल, निवासी दलाल मोहल्ला नवाबाजार
24. शाकिर फारूक भट, पिता फारूक अहमद भट, निवासी शाह मोहल्ला नवाबाजार
25. बशरत अहमद बाजाज़, पिता स्व. ग़ुस्सान बाजाज़, निवासी मलिक अगन फताकदल
26. फुरकान नज़ीर, पिता नज़ीर अहमद, निवासी इस्लामयारबल ज़ैनकदल, श्रीनगर
27. ज़ुल्फ़िकार अहमद नाजर उर्फ़ “साहबटोमाटर”, निवासी रफाकी कोचा उर्दू बाज़ार – कई पुराने गंभीर मामलों में आरोपी
28. मोमिन अहमद शेख, पिता वली मोहम्मद शेख, निवासी बट्यार अली कदल
29. कासिर अल्ताफ़ हकीम, पिता अल्ताफ़ अहमद हकीम, निवासी सैयद हमीदपोरा नवाब बाज़ार
30. मनज़ूर अहमद डैनपोश, निवासी गुंजखुद डबताल
31. सजाद अहमद गिलकार, पिता नज़ीर अहमद गिलकार, निवासी पंडान नौहट्टा (मारा गया आतंकवादी)
32. आशिक हुसैन रंगरेज़, पिता मुबाशिर अहमद, निवासी इक़बाल मार्केट, जामिया मस्जिद
33. फैज़ान निसार रंगरेज़, निवासी अंदरवानी नैडकदल
34. आकिब लतीफ वानी, निवासी मुमखान मोहल्ला
35. फारूक अहमद वानी, निवासी काठी दरवाजा
36. सैयद अहमद परिमू, निवासी मुमखान मोहल्ला, बादामवारी
37. सैयद असरार क़र्दी, निवासी कुरैशी मोहल्ला लालबाजार
38. जासिया नज़ीर, निवासी खोनमोह
39. बशीर सुल्तान भट, पिता मोहम्मद सुल्तान भट, निवासी शंकरपोरा नौगाम
मजिस्ट्रेट की देखरेख में चला सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर पुलिस और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की देखरेख में ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसका मकसद हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस आदि जब्द करना था ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें और देश की सुरक्षा के खिलाफ षड्यंत्र या आतंकवादी गतिविधियों को रोका जा सके. यह कार्रवाई आतंकवादी नेटवर्क को तोड़ने और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें-
उकसा रहा पाकिस्तान! पांचवें दिन भी युद्धविराम का उल्लंघन! रातभर से भारतीय सीमा में दाग रहा गोलियां
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS