Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बना हुआ है. पूरा देश आतंकी के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की जरूरत नहीं है. उनके इस बयान के बाद बीजेपी कर्नाटक के सीएम और कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी सांसद ने निशिकांत दुबे ने कहा कि देश के लोगों को ये पता चलना चाहिए कि सिद्धारमैया देशभक्त हैं या देशद्रोही.
भारत में रहती हैं भारत की लड़कियां
पाकिस्तानी लड़कियों के अपने बायन पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “वाघा बॉर्डर पर सब दिख गया. पाकिस्तानी लड़कियां भी यहां रहती हैं और वहां के लड़के भी शादी के लिए यहां आते हैं. ये दोनो चीजें हैं और उनकी संख्या 5 लाख से ज्यादा हैं.” सिद्धारमैया के बयान पर उन्होंने कहा, “मुझे ये नहीं जानना है कि राहुल गांधी उनके बयान का सपोर्ट करते हैं या नहीं. मुझे अपने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री पर भरोसा है.”
पाकिस्तान को लेकर निशिकांत दुबे ने पूछे सवाल
निशिकांत दुबे ने पूछा, “आतंकवादी दाउद इब्राहिम की बेटी क्या जावेद मियांदाद के बेटे से ब्याही नहीं है? कश्मीर आतंकी यासिन मलिक की शादी पाकिस्तानी मूल से नहीं हुई? सानिया मिर्जा की शादी शोएब मलिक से क्यों टूटी?” इससे पहले बीजेपी सांसद ने कहा था, “पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया. लगभग 5 लाख से उपर पाकिस्तानी लड़की भारत में शादी कर हिंदुस्तान में रह रही है. आजतक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है. अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे?”
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम
निशिकांत दुबे के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कई कड़े कदम उठाए हैं. सरकार ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच जल संसाधनों के बंटवारे का महत्वपूर्ण समझौता था. इसके अलावा, भारत ने शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया और ओटीटी में अश्लील सामग्री पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, सरकार ने जल्द ही कदम उठाने का दिया भरोसा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS