पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, एक और आतंकी का घर मिट्टी में मिला

Must Read

Terrorist’s house demolished: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए उनके घरों को तोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में लश्कर के आतंकवादी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला घर सेना ने आईईडी लगाकर उड़ा दिया. एहसान अहमद शेख जून 2023 से लश्कर का सदस्य था और पुलवामा के मुर्रान का रहने वाला है.
सुरक्षा बलों ने इसके अलावा लश्कर के आतंकी शाहिद अहमद का घर भी विस्फोट से उड़ा दिया गया है. शाहिद अहमद का घर शोपियां के चोटीपोरा इलाके में था. पहलगाम हमले के बाद अब तक सुरक्षा बलों ने कुल पांच आतंकियों के घर तोड़ दिए हैं.

#WATCH | Pulwama, J&K | Visuals of a destroyed house in Murran village, allegedly linked to a terrorist. pic.twitter.com/64tsFDD8tq
— ANI (@ANI) April 26, 2025

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी कश्मीर पहुंचे 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार शुक्रवार (25 अप्रैल) को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे. उन्होंने वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. भारतीय सेना प्रमुख को सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की कोशिशों के बारे में भी जानकारी दी गई.
एक्शन मोड में सुरक्षाबल
कुलगाम जिले के थोकेरपोरा कैमोह क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 पिस्तौल, दो मैगजीन और गोलाबारूद बरामद किया गया है. यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में है और सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -