Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चीन ने पाकिस्तान का समर्थन का ऐलान किया है. वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार (1 मई, 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि उनका देश भारत के आत्मरक्षा के अधिकार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है.
राजनाथ सिंह ने हेगसेथ से कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में बेनकाब हो गया है जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार रक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि दुनिया अब आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद कर नहीं रह सकती.
‘आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका’राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. इसमें कहा गया कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया.
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन प्रशिक्षण और वित्तपोषण देने का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट रूप से और एक स्वर में निंदा करे और उनका विरोध करे.
चीन ने फिर किया पाकिस्तान के समर्थन के ऐलानपाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को शहबाज शरीफ से चीनी राजदूत जियांग जेडोंग ने मुलाकात की. इस दौरान चीन ने पाकिस्तान के समर्थन की बात कही है. इससे पहले भी शहबाज शरीफ के बयान का समर्थन करते हुए चीन ने पहलगाम हमले की स्वतंत्र जांच का समर्थन किया था. चीन हमेशा से पाकिस्तानी आतंकियों को बचाता रहा है.
ये भी पढ़ें:
‘पाकिस्तान में हो रही राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तारीफ’, बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS