वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन स्थगित, पहलगाम हमले के बाद AIMPLB का ऐलान

Must Read

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मौलाना अरशद मदनी और कई मुस्लिम संगठनों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है और मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इसी बीच संगठन की तरफ से ऐलान किया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के प्रति सहानुभूति के लिए वो अगले 3 दिनों तक धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे.
‘पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं’AIMPLB के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और मृतकों के प्रति श्रदांजलि व्यक्त करते हैं. 
‘3 दिनों तक स्थगित रहेंगे विरोध प्रदर्शन’उन्होंने कहा कि बोर्ड ने ये फैसला किया है कि वक्फ कानून को लेकर चल रहा अभियान 3 दिनों तक स्थगित रहेगा. बोर्ड मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है. 3 दिनों तक अस्थायी तौर पर विरोध प्रदर्शन बंद रहेंगे. तत्काल प्रभाव से ये फैसला लागू किया गया है. उसके बाद फिर पहले की तरह वक्फ कानून के खिलाफ हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 
इससे पहले जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, ‘प्रशासन की विफलता के कारण शांति व्यवस्था को आग लगाने वाली ताकतें अपने नापाक इरादों में सफल हो गईं. जमीअत उलमा-ए-हिंद विशेष रूप से धर्म के आधार पर आपराधिक कार्रवाई को देश के लिए और देश की शांति व्यवस्था के लिए बर्बादी का कारण समझती है जहां आतंकवादियों के इस घिनौने कार्य से अत्यधिक चिंता हो रही है. वहीं, आम कश्मीरियों का इस आतंकवादी हरकत से नफरत और घृणा का प्रदर्शन भी हो रहा है.’
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमला: अब होगा पाकिस्तान का इलाज! जुड़े आतंकवादियों से तार; मुजफ्फराबाद और कराची के सेफ हाउस के संपर्क में थे आतंकी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -