आक्रोश : रोडवेज कर्मचारी फिर से आंदोलन के मूड में, मुट्ठियां भींची | Outrage: Roadways employees are again in the mood for agitation, fists clenched

0
11
आक्रोश : रोडवेज कर्मचारी फिर से आंदोलन के मूड में, मुट्ठियां भींची | Outrage: Roadways employees are again in the mood for agitation, fists clenched

13 अवकाश पर 10 मेडिकल पर जानकारी के मुताबिक, बीकानेर रोडवेज आगार में वर्तमान में 13 कर्मचारी अवकाश पर है तो 7 मेडिकल व तीन ईएल पर चल रहे हैं। दो कर्मचारी निलंबित है और चार कर्मचारी अनुपस्थित हैं। ऐसी िस्थति में बसों का सुचारु रूप से संचालन कर पाना मुश्किल हो रहा है। फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की हालत खराब है। कर्मचारियों के लगातार ड्यूटी करने से उनका स्वास्थ्य गड़बड़ा रहा है। एक नजर … – 106 परिचालक – 12 चालक – 26 बस सारथी – 91 मार्ग पर – 13 अवकाश – 18 अन्य काम पर लगे – 1 कार्यशाला – 2 प्रतिनियुक्ति पर – 5 अनुपस्थित – 2 ऑफ – 2 निलंबित आंदोलन पर मजबूर कर रहा है रोडवेज प्रशासन रोडवेज कर्मचारियों के साथ प्रशासन अन्याय कर रहा है। कर्मचारी सरकार व आमजन के हित में गाडि़यों का संचालन कर रहे हैं, जिसका प्रशासनिक अधिकारी फायदा उठा रहे हैं। कर्मचारियों के लगातार ड्यूटी करने में असमर्थता जताने के बावजूद उन्हें ड्यूटी पर भेजा जा रहा है, जिससे कभी कोई हादसा होने की आशंका है। ऑफिस कार्यों में जरूरत से ज्यादा कार्मिकों को लगा रखा है, जिससे बसों का सुचारु संचालन करने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ ज्यादती की, तो बर्दाश्त नहीं होगा। रोडवेज प्रशासन कर्मचारियों को आंदोलन करने को मजबूर कर रहा है।श्यामदीन भुट्टा, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजस्थान रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन (एटक बीकानेर)

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here