विक्रम मिसरी की ऑनलाइन ट्रोलिंग की संसदीय पैनल ने की निंदा, शशि थरूर बोले- ‘हम उनके साथ खड़े है

Must Read

Shashi Tharoor on Vikram Misri Trolling: विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किए जाने की एक सुर में निंदा की तथा उनके पेशेवर व्यवहार की तारीफ की. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मिसरी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति को जानकारी दे रहे थे. तीन घंटे की बैठक के बाद थरूर ने मीडिया को बताया कि बैठक में 24 सदस्य शामिल हुए.
हम विक्रम मिसरी के साथ खड़े हैं: शशि थरूर
उन्होंने बताया कि समिति ने सर्वसम्मति से मिसरी के साथ एकजुटता व्यक्त की क्योंकि भारत-पाकिस्तान द्वारा सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताए जाने के बाद विदेश सचिव को सोशल मीडिया पर ‘अनुचित हमले’ (ट्रोलिंग) का सामना करना पड़ा था.
विक्रम मिसरी के समर्थन में प्रस्ताव पारित करना चाहती थी संसदीय समिति: थरूर
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मिसरी और उनके परिवार के लोगों को ट्रोल किया गया, ऐसे में समिति ने मिसरी की भूमिका के लिए उनकी सराहना की. थरूर ने कहा कि संसदीय समिति मिसरी के समर्थन में एक औपचारिक प्रस्ताव पारित करना चाहती थी, लेकिन विदेश सचिव ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया.
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए गए थे विदेश सचिव
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के बाद विदेश सचिव को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना पड़ा. हालांकि, राजनीतिक नेताओं, पूर्व नौकरशाहों और सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने मिसरी का समर्थन किया.
विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा के अरुण गोविल, अपराजिता सारंगी सहित कई सदस्यों ने भाग लिया. यह बैठक पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हुई. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -