Wang Yi Talk To Ajit Doval: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीते कुछ घंटों में घटनाक्रम तेजी से बदला है. पहले डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर की घोषणा करते हैं, फिर इस में चीन भी एंट्री हो जाती है और वो खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करता है. अब चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से फोन पर बात की है.
चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, “डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय कर्मियों के गंभीर रूप से हताहत होने की वजह से भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है. युद्ध भारत की पसंद नहीं था और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं था. भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे.”
‘आतंकवाद के किसी भी रूप का विरोध करता है चीन’
वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है. वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और परस्पर जुड़ी हुई है. एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना बहुत मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए. भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता और दोनों ही चीन के पड़ोसी हैं.
‘उम्मीद है कि दोनों देश शांति बनाए रखेंगे’
उन्होंने आगे कहा कि चीन आपके इस कथन की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे, बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और स्थिति को बढ़ने से रोकेंगे. चीन भारत और पाकिस्तान के बीच विचार-विमर्श के माध्यम से व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल करने का समर्थन करता है और उम्मीद करता है. यह भारत और पाकिस्तान के मौलिक हित में है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भी इच्छा है.
ये भी पढ़ें: सामने आया चीन का असली चेहरा! विदेश मंत्री वांग यी बोले- हम पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS