Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमला बहुत ही दर्दनाक था, जिसमें 26 लोग मारे जाने की खबर सामने आई थी. इस आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ राव की मां सुमति ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के किए गए हवाई हमलों का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके बेटे का ‘‘बलिदान’’ व्यर्थ जाए.
पीएम मोदी सही निर्णय ही लेंगे- सुमति
उन्होंने कहा कि इससे उनका बेटा तो वापस नहीं आएगा जिसकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, लेकिन ऐसी घटना दूसरों के बच्चों के साथ नहीं होनी चाहिए. सुमति ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘हमें विश्वास था कि मोदी सही निर्णय लेंगे और उन्होंने वही किया. निर्दोषों को कुछ नहीं होना चाहिए, लेकिन जो लोग हमारे खिलाफ अत्याचार या धृष्टता करने की कोशिश करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. मेरे बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे लगता है कि सही निर्णय लिया गया है.’’
दूसरों के बच्चों के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए- सुमति
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि कुछ तो होगा. हम आम लोग हैं और इतने बड़े नहीं हैं कि हम नेताओं को सुझाव दें. हमें मोदी पर विश्वास था. मेरा बेटा जो इस दुनिया से चला गया है, वह वापस नहीं आएगा लेकिन भविष्य में दूसरों के बच्चों के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. यह सुनिश्चित होना चाहिए कि देश में कोई भी आजादी से, कहीं भी, आ जा सके.’’ कर्नाटक के मंजूनाथ राव और भरत भूषण 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में अपने परिवारों के सामने मारे गए 26 लोगों में शामिल थे. आतंकवादियों से मारे गए अधिकांश लोग पर्यटक थे.
यह भी पढ़ें –
‘पिक्चर अभी बाकी है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने दे दी पाकिस्तान को बड़ी टेंशन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS