ऑपरेशन सिंदूर की कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने की तारीफ, बोले- आतंकवाद पर हम एकजुट

Must Read

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने भी पाकिस्तान पर भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है. बुधवार (7 मई, 2025) को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना को सैल्यूट किया है. 6 और 7 मई की दरमियानी रात को इंडियन आर्मी, नेवी और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसमें 26 आतंकियों की मौत हो गई है. 
सिद्धरमैया ने कहा कि आतंकवाद के लिए हमारी धरती पर कोई जगह नहीं है और भारत हमेशा इसका पूरी मजबूती और एकता के साथ जवाब देगा. सीएम सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं ऑपरेशन सिंदूर के पीछे हमारी सशस्त्र सेनाओं के साहस को सैल्यूट करता हूं. सेना की वीरतापूर्ण कार्रवाई इस बात की पुष्टि करती है कि भारत किसी भी रूप में आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा.’
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि पहलगाम का आतंकी हमला सिर्फ निर्दोष लोगों पर नहीं था, बल्कि भारत के सपनों और भावनाओं पर हमला था. उन्होंने कहा, ‘हमारे बहादुर जवानों का हर प्रयास पीड़ितों, उनके परिवारों और हर उस भारतीय को न्याया दिलाने का संकल्प है, जो शांति और मानवता में विश्वास रखता है.’ सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि हमें सेना की वीरता, बलिदान और हमारी संप्रभुता की रक्षा के लिए उनकी अडिग प्रतिबद्धता पर गर्व है. 
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत ये सैन्य हमले किए गए. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी.
 
यह भी पढ़ें:-ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला ने पूछा- धर्म पूछकर गोली मारने वाले चारों दहशतगर्द कहां, उन्हें भी तो…

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -