DGAO AK Bharti Family Reaction on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन्स (DGAO) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती का नाम हर किसी की जुबान पर है. इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने अहम भूमिका निभाई है. डीजीएओ एके भारती बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. एयर मार्शल की मां ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे की जमकर तारीफ की और कहा कि दुनिया जानती है कि किसके बेटे, किसके पोते ने देश को गौरवान्वित किया है.
DGAO एके भारती एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता जीवछ लाल यादव एक रिटायर्ड क्लर्क हैं. एके भारती के तीन भाई और एक बहन हैं. उनकी मां उर्मिला देवी ने एक इंटरव्यू में बताया, “अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने की जिद पाल ली थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे देश की सेवा में लग गए.”
एके भारत की मां बोलीं- ‘मुझे अपने बेटे पर गर्व’
उर्मिला देवी ने आगे कहा, “मेरे तीन बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़े अवधेश कुमार भारती हैं. मुझे अपने बेटे पर गर्व है. वह देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात रहते हैं और भारत माता की आजीवन सेवा करते रहेंगे. वह बचपन से ही कहते थे कि वे सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते हैं, और उन्होंने अपना सपना सच कर दिखाया.” उन्होंने कहा कि एयर मार्शल भारती एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लिए काम करते हैं. साथ ही कहा, “मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है कि मुझे कितना गर्व है, यह दुनिया को देखना है. मैं खुश हूं. दुनिया जानती है कि किसके बेटे, किसके पोते ने देश को गौरवान्वित किया है.”
एयर मार्शल भारती ने 1987 में शुरु की थी देश की सेवा
एयर मार्शल भारती ने 1987 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं. वर्ष 2008 में उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा वायु सेना पदक (Vayu Sena Medal) से सम्मानित किया गया.
साल 2023 में उन्हें एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया, जो वायु सेना में एक उच्च और प्रतिष्ठित पद होता है. अपनी वर्तमान जिम्मेदारी संभालने से पहले वे प्रयागराज स्थित मध्य वायु कमान में वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर (Senior Air Staff Officer – SASO) के पद पर कार्यरत थे. वहां भी उन्होंने संचालन और रणनीति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं.
ये भी पढ़ें-
सरकार ने बनाई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के मुफ्त इलाज की नीति, सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लागू करने को कहा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS