‘तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं, लेकिन…’, शहबाज ने PAK सेना को दी छूट, उधर डोभाल ने US, ब्रिटेन और

Must Read

India Strikes in Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बातचीत की. उन्होंने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क किया.
भारत मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार- अजीत डोभाल
एनएसए डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई और टकराव को नहीं बढ़ाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी. अजीत डोभाल ने अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो भारत मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार है.  
पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं.
भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार- ख्वाजा आसिफ
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है, तभी यह तनाव खत्म हो सकता है. उनके इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना ने शहबाज शरीफ से भारत की एयर स्ट्राइक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की इजाजत मांगी. इस पर शहबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी सेना को खुली छूट दी है. उन्होंने कहा कि सेना को पूरा अधिकार है.
भारत की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. एनएससी की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. 
ये भी पढ़ें : ‘पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ की भूमिका, आतंकियों का ठिकाना है पाकिस्तान’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले विदेश सचिव विक्रम मिसरी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -