PM Modi on India Strikes in Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद बढ़ते तनाव के बीच शनिवार (10 मई) को 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की. इस सुरक्षा बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख शामिल हुए.
यह सुरक्षा बैठक पाकिस्तानी सेना की ओर की राजौरी में की गई भारी गोलाबारी के बाद बुलाई गई. पाकिस्तानी के हमले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राज कुमार थापा और कई आम नागरिकों की मौत हो गई और काफी नुकसान भी हुआ.
पाकिस्तानी हमलों के बाद बढ़ा तनाव
पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य और नागिरक संरचनाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. वहीं, भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तानी हमलों का सटीक और मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
भारत-पाक तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय और सशस्त्र बलों ने दी प्रतिक्रिया
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिक्रिया दी है. शनिवार (10 मई) को विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाक तनाव को लेकर ताजा जानकारियां दीं.
भारत ने कहा कि जहां दोनों देश एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी मिलिट्री अपने सैनिकों को फॉरवर्ड पोजिसन्स पर तैनात कर रही है. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तानी गतिविधियों के सबूत भी पेश किए और पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे झूठ की पोल खोलकर रख दी. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की पाकिस्तान की गतिविधियों को उकसाने वाला और तनाव को बढ़ाने करार दिया और कहा कि भारत ने इस सभी का जवाब पूरी जिम्मेदारी से और संतुलित तरीके से दिया है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS