MEA Press Conference: पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें MEA ने पाकिस्तान की ओर से किए झूठे दावों की एक-एक करके पोल खोली. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान की ओर से ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाए जाने के दावे पर कहा कि पड़ोसी देश ने इसको लेकर गलत सूचना फैलाई, ये एक सफेद झूठ है. विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है.
एलओसी पर स्कूलों और धार्मिक स्थलों का पाकिस्तान द्वारा निशाना बनाए जाने पर विक्रम मिसरी ने कहा, ‘7 मई की सुबह LoC पर भारी गोलाबारी के दौरान, पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक गोला पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा. पाकिस्तान की ओर से दागा गया गोला स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा, जिन्होंने दुर्भाग्य से अपनी जान गंवा दी और उनके माता-पिता घायल हो गए. सौभाग्य से स्कूल बंद था, अन्यथा और अधिक नुकसान हो सकता था. पाकिस्तान गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित पूजा स्थलों को निशाना बना रहा है और उन पर गोलाबारी कर रहा है.’
PAK ने 36 जगहों पर किया 400 ड्रोन से अटैक: कर्नल सोफिया
कर्नल सोफिया ने बताया, ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया. भारतीय सेना ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों का इस्तेमाल करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठों का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी इकठ्ठा करना था. ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन थे. इसके बाद रात में पाकिस्तान के एक यूएवी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे पकड़ा गया और निष्क्रिय कर दिया गया.’
भारत ने PAK में 4 ड्रोन किए लॉन्च: कर्नल सोफिया
सैन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर ड्रोन लॉन्च किए गए. इनमें एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सफल रहा. उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने जम्मू के तंगधार, पुरी, अखनूर, पुंछ, मेंढर, राजौरी और उधमपुर में भारी कैलिबर का उपयोग करके गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान घायल हुए. भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को भी नुकसान पहुंचाया गया.’
नागरिक विमानों को ढाल बना रहा PAK: सोफिया कुरैशी
पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. कर्नल सोफिया ने बताया कि 7 मई की रात 8.30 बजे एक असफल ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद भी उसने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया, जबकि उसे अच्छी तरह पता है कि भारत पर उसके हमले से हवाई रक्षा की तीव्र प्रतिक्रिया होगी. ये भारत पाकिस्तान के बीच एलओसी के आसपास उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS