Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरीए पाकिस्तान को वो जख्म दिए हैं, जिसे वह सदियों तक भूल नहीं पाएगा. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डीजीएमओ ने कहा कि हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया. ऑपरेशन सिंदूर पर डीजीएमओ ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कितना और क्या-क्या नुकसान पहुंचाया.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर DGMO ने बताई बड़ी बातें
1. डीजी एयर ऑपरेशन एके भारती ने भविष्य के लिए पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियां पूरी तरह से ऑपरेशन बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
2. एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तुर्की के ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये YIHA सिस्टम है और ये तुर्की में बना है, लेकिन हमने इसे मार गिराया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे हथियारों और क्वैडकॉप्टर की तस्वीरें भी दिखाई, जिसमें मार गिराया गया.
3. एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “जहां तक तुर्की के ड्रोन का सवाल है, आपने देखा है कि हमने तस्वीरें दिखाई हैं, चाहे वे तुर्की के ड्रोन हों या कहीं और के ड्रोन हों, हमारा काउंटर UA सिस्टम, हमारे प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं. हमारे देश के पास काउंटर UA सिस्टम की स्वदेशी क्षमता है. इसने दिखाया है कि चाहे किसी भी तरह की तकनीक आए, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.”
4. एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “ये दूसरे तरह का वॉर था और ऐसा होना ही था. अगली जब भी लड़ाई होगी, भगवान करे लड़ाई न हो, लेकिन अगर हुई तो ये पिछली की तरह नहीं होगी. हर एक लड़ाई एक अलग तरीके से लड़ी जाती है.”
5. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि कैसे आतंकी गतिविधियों में समय के साथ-साथ बदलाव आया. उन्होंने बताया, “पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक का निशाना बनाया गया.”
6. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “पहलगाम तक आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था. क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी. जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए.”
7. एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हम सोच रहे थे कि हम आतंकियों से लड़ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना बीच में कूद पड़ी. आतंकियों की लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपनी लड़ाई बना ली. PL 15 मिसाइल का मलबा मिला. इसे हमने मार गिराया.” यह हवा से हवा में मारने वाली मिसाइल थी.
8. एयर मार्शल एके भारती ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों की रक्षा करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.” उन्होंने रामचरित मानस की पंक्तियों दोहराई, “विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति.” उन्होंने कहा कि समझदार के लिए इशारा काफी है.
9. एयर मार्शल ने बताया कि लंबी दूरी के रॉकेट, लोइटर म्यूनिशन (Loiter Munitions), तुर्की के YIHA सिस्टम को बेअसर किया गया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कोने-कोने में एयरस्ट्राइक किया गया. इस्लामाबाद और रावलपिंडी के पास स्थित नूर खान एयरबेस और रहीम यार खान एयरबेस को भी तबाह किया गया.
10. एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड एयर कमांड ने और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS