सीमा पर हिंसक झड़प, बांग्लादेशियों की पत्थरबाजी में BSF जवान का सिर फूटा, आई गंभीर चोट

Must Read

BSF Jawan Injured: भारत-बांग्लादेश के बीच कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच सीमा पर भी तनातनी देखने को मिल रही है. कूचबिहार के नारायणगंज सीमा चौकी पर गश्त के दौरान बांग्लादेशी तस्करों की ओर से पत्थरबाजी किए जाने के बाद एक बीएसएफ जवान के सिर में गंभीर चोट आई. ये घटना बीते दिन सोमवार (20 जनवरी 2025) की है. जब बांगल्देशी तस्करों ने भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी कर दी.
दरअसल, भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने बांग्लादेश की सीमा पर बाड़बंदी के पास बड़ी संख्या में बदमाशों की संदिग्ध गतिविधि देखी. इन लोगों ने अवैध रूप से और जानबूझकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा का का उल्लंघन किया था और अपने भारतीय सहयोगियों की मदद से प्रतिबंधित चीजों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे.
सतर्क जवानों ने दी तस्करों को चुनौती
सतर्क बीएसएफ जवानों ने उन्हें अपनी गैरकानूनी गतिविधियां बंद करने और बांग्लादेशी क्षेत्र में वापस जाने की चुनौती दी. हालांकि, बांग्लादेशी बदमाशों ने बार-बार की मौखिक चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया. तस्करों ने बीएसएफ जवानों को गाली दी और उनके ऊपर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. तस्करों का आक्रामक रुख देखने को मिला.
अस्पताल में भर्ती हुआ एक जवान
बांग्लादेशी बदमाशों की ओर से की गई पत्थरबाजी की वजह से एक बीएसएफ जवान के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिसे समय रहते इलाज के लिए बीएसएफ अस्पताल ले जाया गया. जवान को लही गंभीर चोट के बावजूद बीएसएफ ने अत्यंत संयम और मानव जीवन के प्रति सम्मान दिखाया और तस्करों को रोकने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए केवल गैर-घातक उपायों का इस्तेमाल किया.
बीएसएफ के जवानों ने स्थिति को चतुराई से संभालते हुए एक बार फिर सीमा पार के तस्करों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ के जवानों ने प्रतिबंधित चीजों की 50 बोतलें जब्त कीं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी नौसेना को कराची बुलाकर क्या साजिश रच रहा पाकिस्तान, कहीं बंगाल की खाड़ी पर तो नहीं नजर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -