‘मंत्री के कंधे से हटाएं हाथ…’ राहुल गांधी के बाद ओम बिराल ने पप्पू यादव की लगा दी क्लास

Must Read

Om Birla on Pappu Yadav: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार (27 मार्च 2025) को एक बार फिर सदन के भीतर शिष्टाचार का पाठ पठाया है. लोकसभा कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री के कंधे पर हाथ रखने को लेकर स्पीकर ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को चेतावनी दी. सदन में पप्पू यादव केंद्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के बगल में बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक हुई तभी पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री के कंधों पर हाथ रखा था.
एयरपोर्ट को लेकर मंत्री से कर रहे थे बात
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री से बात कर रहे थे. लोकसभा स्पीकर ने इससे पहले बुधवार (26 मार्च 2025) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कहा कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करें. उन्होंने कहा था, ‘‘इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा है कि वह नियम 349 के तहत नियमों के अनुसार सदन में आचारण-व्यवहार करें.”
शिष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की लगाई क्लास
स्पीकल ओम बिरला का कहना था कि विशेष रूप से सदन में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह (उपयुक्त) आचरण रखें.” उन्होंने कहा था, “मेरे संज्ञान में कई ऐसी घटनाएं आई हैं कि सदस्यों के आचारण सदन की उच्च परंपराओं और मापदंडो के अनुरूप नहीं हैं.” लोकसभा स्पीकर ने जब यह टिप्पणी की तो राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर पर आरोप लगाया. संसद के बाहर उन्होंने कहा, “मैं जब भी लोकसभा में अपनी बात रखने के लिए खड़ा होता हूं, तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है.” संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दौैरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नकली वोटर आईडी नंबर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें : अमित शाह पर सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप, जगदीप धनखड़ बोले- कुछ भी गलत नहीं कहा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -