Odisha Cement Factory Incident: ओडिशा की एक सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम (16 जनवरी) एक बड़ा हादसा हो गया. सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में स्थित इस फैक्ट्री के अंदर अचानक कोल हॉपर (लोहे का बड़ा ढांचा) ढह गया. इससे वहां मौजूद कुछ मजदूरों के दबने की आशंका है.
हादसा डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में हुआ है. फायर डिपार्टमेंट से लेकर रेस्क्यू टीमें हादसे वाली जगह पर मौजूद हैं. अर्थमूवर्स और अन्य मशीनें मलबा हटाने और मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए उपयोग में लाई जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घटना उस समय हुई जब कारखाने के पास 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के फौरन बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने में मदद की.
राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया, “लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक नीचे गिर गया. हम अभी घटनास्थल पर हैं. क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन, हमें संदेह है कि कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं.”
मजदूरों ने फैक्ट्री मैनेजमेंट पर लगाए ये आरोप
इस हादसे के बाद फैक्ट्री के मुख्य गेट पर ढेर सारे मजदूर इकट्ठे हो गए हैं. मजदूरों में इस हादसे को लेकर बहुत ज्यादा आक्रोश है. मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री मैनजमेंट की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. मजदूरों का कहना है कि उन्होंने कई बार फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की ओर मैनजमेंट का ध्यान दिलाया. कोल हॉपर के निरीक्षण के लिए भी मैनजमेंट से निवेदन किया गया था लेकिन उनकी इन बातों को नजरअंदाज किया गया.
यह भी पढ़ें…
Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS