सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आए दिन कई ऐसे वीडियो और घटनाएं नजर आते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी शख्स पूरी तरह से हैरान रह जाता है. अब एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवा जोड़े के गले में हल बांधकर खेत जुतवाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, यह घटना ओडिशा के रायगड़ा जिले के कंजामाझीरा गांव की है. जहां सामाजिक रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर शादी करने वाले एक युवा जोड़े को समाज के तथाकथित ठेकेदारों ने इस तरह की अमानवीय सजा दी. गांव की भीड़ ने युवा जोड़े के गले में हल को रस्सी से बांधकर उनसे खेत जुतवाया. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो हर तरफ लोग इसकी निंदा करने लगे और इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
फूफेरी बहन से युवक ने की थी शादी
उल्लेखनीय है कि दोनों युवक और युवती हाल ही में एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद शांदी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, इनके इस रिश्ते से गांव के कुछ लोग खासे नाराज थे, क्योंकि वह युवक, युवती की सगी बुआ का बेटा है. ऐसे में इस तरह की शादी को स्थानीय परंपराओं के मुताबिक एक वर्जित (टैबू) माना गया है.
हालांकि, युवा जोड़े के विवाह करने के बाद गांव के लोगों ने उन्हें सजा देने के लिए उन्हें एक हल से बांध दिया और उन्हें खेत जोतने के लिए मजबूर किया. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि खेत जुतवाने के दौरान लोग युवक और युवती को डंडों से पीट भी रहे हैं.
ओडिशा के रायगढ़ा जिले के ए दर्दनाक viral video हे। यहां की मुख्यमंत्री आदिवासी हे देश की राष्ट्रपति आदिवासी हे फिर भी यहां जंगल राज आज भी चलता हे। कानून नाम की कोई चीज नहीं। यहां भाजपा के double engine की सरकार है। pic.twitter.com/pSSfQNUPUv
— Jitendra Behera (@G10dra_behera) July 11, 2025
युगल जोड़े का करवाया शुद्धिकरण
सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने के बाद गांव के लोगों ने उस युवा जोड़े को गांव के मंदिर ले गए और वहां जाकर युगल जोड़े को उनके कथित पाप से शुद्ध करने के लिए स्थानीय सामाजिक मान्यताओं के मुताबिक उनसे शुद्धिकरण की रस्में भी करवाई.
रायगड़ा की एसपी ने मामले पर दिया बयान
रायगड़ा की पुलिस अधीक्षक एस. स्वाति कुमार ने इस मामले को लेकर शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को कहा कि इस घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम को गांव में भेजा गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मोहन भागवत के 75 साल वाले बयान को विपक्ष ने PM मोदी से जोड़ा, RSS ने बताई असली वजह
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS