इस राज्य में आ गया 4 हजार करोड़, पैदा होंगी हजारों नौकरियां, आपके काम की है खबर

0
12
इस राज्य में आ गया 4 हजार करोड़, पैदा होंगी हजारों नौकरियां, आपके काम की है खबर

Odisha Investment: ओडिशा सरकार ने बुधवार (1 जनवरी) को राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 4,222.24 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी. इन प्रस्तावों के तहत 15,497 नई नौकरियों के सृजन की संभावना है. राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को गति देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है. ये पहल ओडिशा के अलग-अलग जिलों में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगी और राज्य को एक मजबूत औद्योगिक आधार देने में मदद करेगी.
मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण ने इस महीने के आखिर में होने वाले ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ बिजनेस शिखर सम्मेलन से पहले 25 प्रोजेक्ट्स के प्रस्तावों को मंजूरी दी. इन प्रोजेक्ट का फोकस हरित ऊर्जा उपकरण, औषधि, कपड़ा, प्लास्टिक, फूड प्रोसेसिंग जैसे अहम क्षेत्रों पर है. गंजाम जिले में 700 करोड़ रुपये की लागत से हेट्रो लैब्स लिमिटेड की ओर से औषधि विनिर्माण इकाई तैयार की जाएगी जबकि संबलपुर में 710 करोड़ रुपये की लागत से श्याम मेटलिक्स स्पेशलिटी अलॉय प्राइवेट लिमिटेड का टाइटेनियम स्लैग प्लांट स्थापित किया जाएगा.
11 जिलों को मिलेगा इन प्रोजेक्ट से फायदा
इन प्रोजेक्ट से ग्यारह जिलों—अंगुल, गंजाम, खोरधा, नवरंगपुर, कटक, झारसुगुड़ा, बारगढ़, संबलपुर, सुंदरगढ़, पुरी और कंधमाल को फायदा मिलेगा. ये निवेश राज्य के औद्योगिक आधार को मजबूत करेगा और इसके परिणामस्वरूप आर्थिक विकास की निरंतर प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा. इन प्रस्तावों से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश आकर्षित होगा.
‘उत्कर्ष ओडिशा’ सम्मेलन से निवेश को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार के इस फैसले को आगामी ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ बिजनेस शिखर सम्मेलन के संदर्भ में अहम माना जा रहा है. ये शिखर सम्मेलन राज्य में निवेश आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को गति देने का एक बड़ा मंच होगा. इन प्रोजेक्ट की स्वीकृति से ये स्पष्ट है कि ओडिशा सरकार राज्य में उद्योगों के लिए एक उपयुक्त माहौल बनाने की दिशा में कदम उठा रही है जो न केवल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दो दिन बाद दिल्ली, UP और बिहार में आने वाली है बड़ी ‘आफत’, ठंड हो जाएगी प्रचंड, ये रहा मौसम विभाग का अपडेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here