भारतीय राजनीति में कौन है नितिन गडकरी का आइकॉन? abp न्यूज़ से बातचीत में किया बड़ा खुलासा

Must Read

Nitin Gadkari On Favourite Icon: देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (28 जनवरी, 2025) को कहा कि उन्होंने देश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए उसी तरह काम किया है, जिस तरह कोई भी शख्स अपना घर बनाने के लिए काम करता है. इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा राजनीतिक आइकॉन के बारे में भी खुलासा किया.      
एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव में नितिन गडकरी ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि मानवीय रिश्ते राजनीति, व्यापार और हर चीज से बड़े होते हैं और सबसे बड़ी ताकत होते हैं. हमेशा टीम की तरह काम करना चाहिए और जिस तरह की राजनीति में मैं विश्वास करता हूं, वो बताता हूं कि इंसानी रिश्ते किसी भी राजनीति, बिजनेस या फिर किसी भी चीज से बड़े होते हैं. मैंने कभी नाटकीय संबंध नहीं रखे. मैंने साथ काम करने वाले इंजीनियर्स के साथ भी बहुत अच्छे संबंध रखे हैं.”
कौन हैं नितिन गडकरी के पॉलिटिकल आइकॉन?
उन्होंने आगे कहा, “मेरे जीवन में मेरा ये सौभाग्य रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस इन दोनों के काफी नजदीक से मुझे काम करने का मौका मिला. दोनों को ही मैं अपना आइकॉन मानता हूं. तो ह्यूमन रिलेशनशिप सभी के साथ बनाकर रखने चाहिए और इसका मुझे फायदा मिला है.”
अधिकारियों को डांट लगाने से भी नहीं चूकते गडकरी
इसके अलावा कार्यक्रम में गडकरी ने यह भी बताया कि कैसे वह अपने अधीन काम करने वाले लोगों को डांटने से नहीं हिचकिचाते. उनका मानना है कि सड़क बनाने में खर्च होने वाला पैसा आम आदमी का पैसा है और ये बड़े प्रोजेक्ट हैं इसलिए सभी को अपना बेस्ट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को काम करने के लिए पैसे मिल रहे हैं इसलिए उन्हें अपना काम ठीक से करना चाहिए और अगर कोई समस्या आती है तो उन्हें इसके परिणाम भी भुगतने होंगे.
नितिन गडकरी एबीपी लाइव इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2025 के ईस्ट एडिशन में बोल रहे थे. एबीपी लाइव की ओर से 28 जनवरी, 2025 को दिल्ली में आयोजित इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की प्रगति जानना था.  
ये भी पढ़ें: ‘चुनाव जीत कर खुश न हों, जनता सवाल पूछेगी आपने क्या किया’, BJP के अधिवेशन में नितिन गडकरी ने किसे दे दी नसीहत?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -