राहुल को क्यों निशिकांत दुबे ने समझाया 1991 वाला समझौता, बोले- कांग्रेस की सरकार ने भारत-पाक…

Must Read

India Pakistan Tension: भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाए गए सवाल के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति आक्रामक रुख अपना लिया है. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को उन्हीं की टिप्पणी को लेकर घेरा है. कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाना बनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान को पहले ही क्यों हमले की जानकारी दी गई. इस मसले पर निशिकांत दुबे ने एक डॉक्यूमेंट पेश कर दिया है.
निशिकांत दुबे ने एक्स पर डॉक्यूमेंट शेयर किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1991 में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. इसके तहत दोनों ही देश सेना के अभ्यास को लेकर पहले ही एक-दूसरे को जानकारी दे देंगे. दोनों देश सेना की मूवमेंट को लेकर भी जानकारी शेयर करेंगे. 
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने समझौते को लेकर क्या कहा
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट के जरिए कांग्रेस को निशाना बनाया है. उन्होंने लिखा, ”राहुल गांधी जी यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है. 1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने यह समझौता किया कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान भारत व पाकिस्तान एक दूसरे से करेगा. क्या यह समझौता देशद्रोह है? कांग्रेस का हाथ पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ ,विदेश मंत्री एस जयशंकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देता है?”
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब
निशिकांत दुबे की पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, राजीव जी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रेशखर जी की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. यह शायद अप्रैल 1991 का साइन किया हुआ समझौता है. यह एग्रीमेंट पीस टाइम का है. पीस टाइम में दोनों देशों के बीच गलतफहमी न हो, यह उसके बारे में है. अभी हमने जवाबी कार्रवाई की है, क्यों कि आतंकी हमला हुआ है. इसका बीजेपी मान रही है कि उसने पाकिस्तान को जानकारी दी थी. 

राहुल गांधी @RahulGandhi जी यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है ।1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने यह समझौता किया कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान भारत व पाकिस्तान एक दूसरे से करेगा।क्या यह समझौता देशद्रोह है? कांग्रेस का हाथ पाकिस्तानी… pic.twitter.com/Me8XFHm0da
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 23, 2025

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -