Prediction For 2025: निकोलस औजुला वह शख्स है, जिसने पिछले एक दशक में कई सटीक भविष्यवाणियां की है. कोरोना से लेकर ट्रंप की दोबारा जीत तक की उनकी भविष्यवाणियां पूरी तरह से सही निकली है. वह इस साल की भी भविष्यवाणी कर चुके हैं. साल की शुरुआत में ही उन्होंने बता दिया था कि क्या-क्या होने वाला है. उन्होंने डराने वाली बातें बतलाई थी. अब जब उनकी बातों को उड़िया प्राचीन पुस्तक ‘भविष्य मालिका’ की भविष्यवाणी से मिलाया गया तो दोनों की बातें एक समान नजर आई हैं.
दरअसल, भविष्य मालिका में भी साल 2025 को बेहद बुरा बताया है. 16वीं सदी की इस पुस्तक की मदद से इस साल युद्ध और भूखमरी की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि निकोलस औजुला की पुरानी सटीक भविष्यवाणियों का आधार किसी पुस्तक में नहीं मिलता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भविष्य मालिका और निकोलस की भविष्यवाणियां अलग-अलग आधार पर हो सकती हैं. जो भी हो लेकिन इन दोनों भविष्यवाणियों में 2025 का साल विनाश का साल बताया जा रहा है.
कौन हैं निकोलस औजुला?निकोलस औजुला लंदन के रहने वाले हैं और एक हिप्नोथेरेपिस्ट हैं. वह 38 साल के हैं. वह जब 17 साल के थे तभी से उन्हें कुछ सपने आते हैं और इसी के आधार पर वह भविष्यवाणियां करते हैं. औजुला ने ही कोरोना महामारी, अमेरिका के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वृद्धि, फ्रांस के नोट्रे डेम आग और डोनाल्ड ट्रंप की जीत जैसी भविष्यवाणियां की थी, जो सच भी साबित हुईं.
इस साल के लिए क्या बोले औजुला?औजुला ने बताया है, साल 2025 में तीसरा विश्व युद्ध होना तय है. इस साल धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे को मारेंगे. राजनीतिक हत्याएं होंगी. भयंकर बारिश होगी और विनाशकारी बाढ़ भी आएगी. समुद्र का जलस्तर बढ़ने से कई शहर डूबने के खतरे पर आएंगे. महंगाई चरम पर होगी.
उन्होंने अपने देश ब्रिटेन के बारे में भी कुछ बातें कही हैं. इनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का राजनीतिक पतन और ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और हैरी के बीच सुलह जैसी बातें प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें…
S Jaishankar On Pakistan: ये गलती नहीं करता पाकिस्तान तो नहीं आती भुखमरी की नौबत! एस जयशंकर ने बताया कैसे पड़ोसी मुल्क ने खुद के पैर में मारी कु्ल्हाड़ी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS