आतंकी साजिश का भंडाफोड़: 8 राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, अहम सुराग बरामद

Must Read

<p style="text-align: justify;">नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (12 दिसंबर 2024) को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की साजिश के मामले में देशभर के 8 राज्यों में 19 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान कई अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए. जिन राज्यों में छापेमारी हुई उनमें असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">NIA के अनुसार, इस मामले में शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी मुख्य आरोपी है. अयूबी को अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. यह छापेमारी अयूबी और उससे जुड़े अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर की गई. अयूबी पर आरोप है कि वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े प्रोपेगेंडा सामग्री को फैलाने, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी संगठन के लिए भर्ती करने का काम करता था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>छापेमारी के स्थानों की विस्तृत जानकारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">NIA ने जिन जगहों पर छापेमारी की, उनमें असम के गोलपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामुला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मामले में अहम सुराग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">NIA के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जब्त सामग्री और अन्य सबूतों की जांच जारी है. एजेंसी का मानना है कि इन सुरागों से आतंकी नेटवर्क के संचालन और उसके उद्देश्य के बारे में और जानकारी मिल सकेगी. मामले की जांच अभी भी चल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 10 सालों में देश में सड़क हादसों में 197283 लोगों की मौत, जानें कौन सा राज्य टॉप पर</a><br /></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -