अंतरराष्ट्रीय साजिश, कई शहरों की टारगेट लिस्ट… तहव्वुर राणा को कस्टडी में भेजने से पहले क्या

Must Read

Tahawwur Rana News: 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस समय देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए की कस्टडी में है. एनआईए लगातार उससे पूछताछ कर पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं समेत कई अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है. तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड पर भेजा था. एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि यह साजिश सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हैं.
‘दिल्ली समेत कई शहरों को बनाया गया निशाना’
कोर्ट ने कहा, “तहव्वुर राणा को उन सबूतों से रूबरू कराना जरूरी है, जो उसके रैकी से जुड़े हैं. उसे गवाहों और अन्य सबूतों के साथ आमना-सामना कराना जरूरी है. भारत के कई शहरों सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को निशाना बनाया गया था. गवाहों, फोरेंसिक और दस्तावेजी सबूतों का मिलान जरूरी है.”
तहव्वुर से गहराई से पूछताछ जरूरी- कोर्ट
कोर्ट ने कहा, “तहव्वुर से गहराई से पूछताछ की जरूरत है. यह बहुत गहरी साजिश है, इसलिए इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हिरासत में लगातार पूछताछ जरूरी है.” कोर्ट ने माना है कि यह मामला भारत की सुरक्षा और संप्रुभता से जुड़ा हुआ है इसलिए जांच एजेंसी को पूरा और निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए ताकि वो कोर्ट के सामने सभी तथ्यों को पेश कर सके.”
तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाने के बाद शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) से जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की. वह एनआई को जांच मं सहयोग नहीं कर रहा है. तहव्वुर राणा बार-बार याद नहीं और पता नहीं जैसे जवाब देता रहा. भारत की जांच एजेंसियों के लिए राणा एक अहम कड़ी है, क्योंकि माना जाता है कि वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के साथ मिलकर मुंबई हमलों की साजिश में शामिल रहा है.

 ये भी पढ़ें : Trump Tariff War: ट्रंप की टैरिफ वॉर से दशहरी आम पर मंडराया संकट, क्या किसानों को भी उठाना पड़ेगा नुकसान?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -