खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क पर NIA का बड़ा एक्शन, 17 ठिकानों पर छापेमारी

Must Read

NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब के कई जिलों में खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. NIA ने पंजाब में 17 जगहों पर छापेमारी की. NIA की यह छापेमारी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां के ठिकानों पर की गईं, जो कि खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के बेहद करीबी माना जाता है.
पंजाब के कई जिलों में NIA का एक्शन
NIA की टीमों ने पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और फरीदकोट जिलों में छापेमारी को अंजाम दिया. इस दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने कई मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइसेज और जरूरी दस्तावेज जब्त किए. ये कार्रवाई एक आतंकी साजिश के मामले में की गई, जिसमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव्स के रोल की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि हैप्पी पासियां इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में है और वो पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के लिए काम करता है. NIA के मुताबिक, हाल के समय में पंजाब और हरियाणा के कई पुलिस स्टेशनों पर हुए ग्रेनेड हमलों की प्लानिंग के पीछे हैप्पी का ही हाथ था.
भारत में आतंकी नेटवर्क खड़ा करने में लगे आतंकी
पाकिस्तान में बैठे रिंदा का नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है और उसके लोग भारत में आतंकवादी नेटवर्क खड़ा करने के काम में जुटे हैं. हैप्पी पासियां इन लोगों को फंडिंग, हथियार और एक्सप्लोसिव्स सप्लाई करने की जिम्मेदारी निभा रहा है. हालांकि, हैप्पी पहले ही इस केस में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
NIA ने 5 आरोपियों को पकड़ा, 3 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
इस मामले की FIR गृह मंत्रालय के निर्देश पर NIA ने खुद दर्ज की थी. जांच के बाद अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है. 12 और लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें रिंदा, लखबीर सिंह उर्फ लांदा और हैप्पी पासियां का नाम शामिल है. इन तीनों के साथ कुल सात आरोपी भगोड़ा घोषित किए जा चुके है. फिलहाल NIA की जांच जारी है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -