केरल के RSS नेता श्रीनिवासन मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, NIA ने 7 लाख के इनामी मुख्य आरोपी को कि

0
8
केरल के RSS नेता श्रीनिवासन मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, NIA ने 7 लाख के इनामी मुख्य आरोपी को कि

<p style="text-align: justify;">केरल के पालक्काड में 2022 में हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता श्रीनिवासन मर्डर केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है. इस केस में मुख्य आरोपी शमनाद इलिकल को तीन साल बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. वो मलप्पुरम जिले के मंजेरी का रहने वाला है और उसके ऊपर 7 लाख रुपये का इनाम था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’PFI की मदद से फर्जी पहचान लेकर रह रहा था शमनाद इलिकल'</strong><br />नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की Absconder Tracking Team ने लगातार कोशिशों के बाद शमनाद इलिकल को एर्नाकुलम से पकड़ा. आरोपी कई अन्य मामलों में भी वांटेड था और श्रीनिवासन की हत्या के बाद से छिपकर रह रहा था. NIA के मुताबिक शमनाद बैन हो चुके संगठन Popular Front of India (PFI) की मदद से फर्जी पहचान लेकर रह रहा था. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’भारत में 2047 तक इस्लामिक राज स्थापित करना था मकसद'</strong><br />राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में ये भी सामने आया है कि इस हत्या की साजिश पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं और सदस्यों ने मिलकर रची थी. इसका मकसद देश में communal tension फैलाना और मुस्लिम युवाओं को radicalize करके भारत में 2047 तक Islamic Rule स्थापित करना था. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) अपने टारगेट्स को हथियारों की ट्रेनिंग देता था और इसके लिए पैसे भी जुटा रहा था. ये संगठन कई अलग-अलग विंग्स के जरिए काम कर रहा था, जैसे ‘Reporters Wing’, ‘Physical and Arms Training Wing’ और Service Teams.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’PFI फिजिकल एजुकेशन के नाम पर आर्म्स ट्रेनिंग देने का काम करता था'</strong><br />जांच में ये भी पता चला कि PFI अपने कैंपस और दूसरी facilities का इस्तेमाल Physical Education और Yoga Training के नाम पर arms training देने के लिए करता था. इस केस में अब तक NIA ने 63 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है और जांच अभी भी जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" को भारत से अलग करने की साजिश रच रहा था हिज्ब-उत-तहरीर का ये आतंकी, NIA ने दाखिल की चार्जशीट</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here