NIA in Ratan Dubey Murder Case : छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में NIA ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यह गिरफ्तारी गुरुवार (24 अप्रैल) को की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम शिवानंद नाग है. जो 2023 में छत्तीसगढ़ में हुए हत्याकांड की साजिश में शामिल था.
NIA की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड की साजिश नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) ने रची थी. इस अलावा यह भी पता चला कि शिवानंद नाग ने बयनार और बारसूर एरिया कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की योजना बनाई थी.
नवंबर 2023 में हुई थी रतन दुबे की हत्या
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के कौशलनार गांव के साप्ताहिक बाजार में की गई थी. भीड़भाड़ वाले बाजार में माओवादी सदस्यों ने रतन दुबे पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. इस वारदात का असली मकसद राज्य में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करना और लोगों के मन में डर को फैलाना था.
तीन आरोपियों के खिलाफ दायर की जा चुकी है चार्जशीट
गुरुवार (24 अप्रैल) को हत्याकांड में शामिल आरोपी शिवानंद नाग को केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है.
स्थानीय पुलिस ने पिछले साल एनआईए को सौंप दिया था मामला
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में इस हत्याकांड में स्थानीय पुलिस कार्रवाई कर रही थी. हालांकि, इस घटना को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने फरवरी, 2024 में इस केस को स्थानीय पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया. इसके बाद से एनआईए इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS