Jharkhand Tetriakhand Coal Mine Terror Attack Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के छोटे भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू के खिलाफ टेटारियाखंड कोल माइन टेरर अटैक मामले में चार्जशीट दाखिल की है. आकाश साहू पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B और 384 के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 13, 17, 18, 20, 21 और 22 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
NIA के अनुसार, इस मामले में अब तक कुल 26 आरोपियों के खिलाफ पांच चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं. जांच एजेंसी ने बताया कि दिसंबर 2020 में टेटारियाखंड कोल माइन पर हुए हमले की साजिश कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साहू के आतंकी गिरोह ने मिलकर रची थी. इस हमले का मकसद खदान में काम रुकवाकर अवैध वसूली करना और खनन कार्य में बाधा डालना था. मार्च 2021 में NIA ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली और पाया कि आकाश साहू हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था.
आकाश साहू की आपराधिक गतिविधियांआकाश साहू इस समय झारखंड में अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल में बंद है. NIA की जांच में यह भी सामने आया कि आकाश गैंग के लिए धन इकट्ठा करता था और उस धन का उपयोग आतंकी गतिविधियों में करता था.
उसने अवैध रूप से वसूले गए पैसों को वैध बनाने के लिए कई शेल कंपनियों और वित्तीय संस्थानों का उपयोग किया. अपने भाई अमन साहू और अन्य गैंग सदस्यों की संपत्तियों में निवेश किया. गैंग की फंडिंग और आर्थिक नेटवर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई.
अमन साहू गैंग का आपराधिक इतिहासअमन साहू का गैंग झारखंड में कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें बम धमाके, गोलीबारी, आगजनी और पुलिस व जेल अधिकारियों पर हमले शामिल हैं. गैंग का मुख्य उद्देश्य सरकारी कामकाज में बाधा डालना और व्यापारियों व ठेकेदारों से रंगदारी वसूलना रहा है.
NIA की जांच जारीNIA की जांच में यह भी सामने आया कि अमन साहू के गैंग ने राज्य के बाहर विभिन्न नक्सली संगठनों और आतंकी गिरोहों से संपर्क स्थापित किया था, ताकि अपने हिंसक मंसूबों को अंजाम दे सके. NIA का कहना है कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है, और आने वाले समय में अन्य अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : Budget 2025: बजट से पहले छा गई निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी, जानें किसने बनाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS