NIA Action Against KTF: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज बुधवार (11 दिसंबर) को प्रतिबंधित खालिस्तान आतंकवादी बल (KTF) संगठन के गुर्गों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. इसमें अर्श डल्ला के ठिकाने भी शामिल हैं.
एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलजीत मौर से जुड़े संदिग्धों के परिसरों के साथ-साथ अर्श डल्ला और KTF से जुड़े लोगों के परिसरों में NIA की टीमों ने व्यापक सर्च की. पंजाब के भटिंडा, मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, संगरूर, मानसा और हरियाणा के सिरसा जिले में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च टीमों ने मोबाइल/डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त की.
पंजाब की इन जगहों पर एनआईए की छापेमारी
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब में अमनदीप नामक व्यक्ति के घर पर एनआईए ने रेड डाली. अमनदीप इस समय नाभा जेल में बंद है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है. वहीं, मानसा में विशाल सिंह के घर पर एनआईए की छापेमारी जारी है. विशाल सिंह अभी जेल में बंद है. विशाल को अर्श डल्ला का गुर्गा माना जाता है. एनआईए मोगा के रेगर बस्ती में भी छापेमारी कर रही है. इस मामले में जांच एजेंसी एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लो के ठिकानों पर भी छापा मारा.
बीते दिन मानव तस्करी मामले में फरार आरोपी को किया था गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार को मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड मामले में एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा था कि कामरान हैदर की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे पहले एनआईए ने अपने बयान में कहा था कि अक्टूबर में हैदर और चार अन्य के खिलाफ अवैध तस्करी के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था. चार सह आरोपियों की पहचान मंजूर आलम उर्फ गुड्डू, साहिल, आशीष उर्फ अखिल और पवन यादव उर्फ अफजल उर्फ अफरोज के रूप में हुई.
एनआईए ने बताया था कि सभी आरोपी भारतीय युवाओं को लाओस के गोल्डन ट्रायंगल क्षेत्र में भेजने में सक्रिय रूप से शामिल थे. वहां उन युवकों को जबरन साइबर घोटालों के काम में लगाया जाता था, जिसमें यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. एनआईए की जांच से पता चला है कि वे एक कंसल्टेंसी कंपनी अली इंटरनेशनल सर्विसेज के माध्यम से साइबर अपराधों को अंजाम देते थे.
इसके अलावा, कामरान हैदर चीनी घोटालेबाजों के चंगुल से भागने की कोशिश करने वाले पीड़ितों से क्रिप्टो करेंसी वॉलेट के माध्यम से पैसों की उगाही में भी शामिल था. कामरान हैदर पर दो लाख रुपये का नकद इनाम था. उसके खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष एनआईए अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: BJP नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में NIA का बड़ा एक्शन, कर्नाटक में 16 जगहों पर की छापेमारी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS