अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर NHRC का हरियाणा DGP को नोटिस, जानें क्या कहा?

Must Read

Ali Khan Mahmudabad Case: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बुधवार को कहा कि उसने अशोका यूनिवर्सिटी (Ashoka University) के एक एसोसिएट प्रोफेसर की गिरफ्तारी और उन्हें हिरासत में भेजे जाने के मामले में हरियाणा के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने इस गिरफ्तारी से संबंधित खबर का ‘स्वत: संज्ञान’ लिया है.
एनएचआरसी ने कही ये बात
आयोग ने कहा कि ‘खबर में उन आरोपों का सार है जिनके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और यह खबर प्रथम दृष्टया खुलासा करती है कि उक्त प्रोफेसर के मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है.’ अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद के वकील और पुलिस ने पहले बताया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने समेत कड़े आरोपों में दो प्राथमिकियां दर्ज किये जाने के बाद रविवार को अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया.
NHRC ने पहलगाम हमले का लिया संज्ञान 
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया और पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. एनएचआरसी ने कहा कि उसने ‘20 मई को यह न्यूज देखा कि हरियाणा में अशोका यूनिवर्सिटी (एक मानद विश्वविद्यालय) के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया है.’ उसने कहा कि इसलिए, आयोग ने इस कथित घटना का स्वतः संज्ञान लेने के लिए इसे उपयुक्त मामला माना है. तदनुसार, आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी जासूस शहजाद हुआ गिरफ्तार तो गिड़गिड़ाई पत्नी रजिया, रोते-रोते बोली- ‘सब झूठ है, साबित कर दो…’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -