Christopher Luxon India Visit: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत दौरे पर हैं. इस बीच उनका दिल्ली में बच्चों के साथ दोस्ताना देखने को मिला. दिल्ली में बच्चों के साथ वह क्रिकेट खेलते नजर आए, जो खेल के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है. पीएम लक्सन ही नहीं, बल्कि उनके साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रॉस टेलर बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक्स पर क्रिकेट खेलते हुए तत्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “क्रिकेट के प्रति हमारे प्रेम से ज्यादा न्यूजीलैंड और भारत को कोई चीज नहीं जोड़ती.” पीएम लक्सन भारत में 16 से 20 मार्च तक रहने वाले हैं. इस दौरान वह भारतीय नेताओं के साथ उच्च स्तरीय चर्चाएं करेंगे. सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लक्सन ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच को बारे में भी कहा और उसे स्वीकारा.
क्या कह गए पीएम लक्सन की हसने लगे दर्शक?
Nothing unites New Zealand and India more than our shared love of cricket. pic.twitter.com/osnqmdgIu7
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 19, 2025
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. उसी मैच का जिक्र करते हुए पीएम लक्सन ने कहा, “मैं वास्तव में सराहना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत और न्यूजीलैंड की हार का मुद्दा नहीं उठाया और मैं भारत में हमारी टेस्ट मैच की जीत का मुद्दा नहीं उठाया. आइए इसे ऐसे ही रहने देते हैं और डिप्लोमेटिक इंसिडेंट से बचते हैं.” पीएम लक्सन के ऐसा कहने के बाद दर्शक हंसने लगे.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत दर्ज की थी
9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने जीत हासिल की थी तो वहीं न्यूजीलैंड ने इसके पहले बीते साल नवंबर, 2024 में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत से भारत को चौंका दिया था. क्रिकेट मैच में प्रतिद्वंद्विता के बावजूद राजधानी दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन क्रिकेट खेलते नजर आए. ये दोनों देशों के संबंधों को भी दर्शाता है.
यह भी पढ़ें- धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, ISRO ने कहा- ‘आपकी दृढ़ता और समर्पण…’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS