नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) की रात 8 बजे के करीब भगदड़ जैसे हालात हो गए. जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल 14 लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात अब काबू में हैं. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच चुकी है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक आई भीड़ को स्टेशन से निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं.
मामले की हाई-लेवल जांच के आदेश जारी
अश्विनी वैष्णव ने मामले की एक हाई-लेवल जांच के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. इसके साथ ही कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जा रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इस ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों का रेला प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर पहुंच गया. इसी दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ जैसे हालात बन गए, जिसके चलते हालात बिगड़ गए.
क्या बोले चश्मदीद?
घटना के बाद प्रयागराज जाने वाले एक यात्री ने दावा किया कि भीड़ बहुत ज्यादा थी. इसकी वजह से भगदड़ हुई. उन्होंने दावा किया कि कई लोग ट्रेन के आगे गिर गए. उन्होंने कहा कि कई लोग ट्रेन के आगे गिर कर कट गए, दब गए, मर गए.
क्या बोली दिल्ली पुलिस?
घटना के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ पहुंच गई. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी अपने तय समय से देरी से चल रही थीं. इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर ही थे. जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के बड़ी संख्य में पहुंचने के चलते भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए.
ये भी पढ़ें:
कट गए, मर गए, दब गए… चश्मदीद ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दर्दनाक कहानी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS