Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुए हादसे को लेकर सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. देश के 60 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग जोन बनाए जाएंगे. इन सभी बिजी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों भगदड़ के कारण हुई 18 लोगों की मौत को लेकर सरकार ने ये प्लान बनाया है. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रित करने और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. यात्रियों को होल्डिंग एरिया में जाने के लिए गाइड किया जाएगा, इसके लिए एरो मार्क किए जाएंगे.
सेंट्रल वॉर रूम से मॉनिटरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज से 35 रेलवे स्टेशनों को कनेक्ट किया गया है, जिनकी मॉनिटरिंग सेंट्रल वॉर रूम से की जाएगी. ट्रेनों के विलंब होने पर AI की मदद से क्राउड को मॉनिटर किया जाएगा. AI की मदद से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज पर बैठे लोगों और सीढ़ियों से आने जाने वालों लोगों को मॉनिटर किया जाएगा. हादसे के बाद से अकेले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 200 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं.
भीड़ को लेकर स्पेशल प्रोग्राम आयोजित होंगे
रेलवे की तरफ से स्टेशनों पर होने वाली भारी भीड़ को लेकर स्पेशल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत यात्रियों, कूली और प्लेटफॉर्म पर दुकान वाले लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए रेल मंत्री ने कमेटी का गठन किया है. कमेटी में शामिल अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. और हादसे को लेकर पूछताछ भी की जा रही है. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी.
रेलवे ने अब प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म-16 से चलाने का फैसला किया है. जिन यात्रियों को प्रयागराज के लिए ट्रेन लेनी है, वो सब अजमेटी गेट की तरफ से प्लेटफॉर्म में एंट्री करेंगे.
ये भी पढ़े:
Delhi Railway Station Stampede: दो ट्रेनों का नाम एक जैसा… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर पुलिस ने बताई नई थ्योरी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS