तमिलनाडु में NEET पेपर में फेल होने के डर से लड़की ने किया सुसाइड, पिता बोले- टेंशन में थी बेटी

Must Read

NEET Aspirant Suicide: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम की 19 वर्षीय युवती ने आगामी नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. टिंडीवनम के पास थडापपुरम गांव की रहने वाली युवती ने उसी गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल से अच्छे अंकों के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी.
उसने पुडुचेरी के एक निजी संस्थान से नीट की कोचिंग भी ली थी और पिछले साल 350 अंक हासिल करके परीक्षा दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह सफल नहीं हो पाई. इस साल वह फिर से परीक्षा की तैयारी कर रही थी और हाल ही में उसने अपना ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाया था, जिसे उसने परीक्षा के लिए आवेदन के साथ जमा किया था. जिस दिन उसने यह जानलेवा कदम उठाया, उस दिन उसके माता-पिता और भाई खेती के काम के लिए खेतों में गए थे और वह अकेली रह गई थी.
पंखे से लटकी हुई थी बेटी
शाम को जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि युवती पंखे से लटकी हुई थी. परिवार सदमे में था और समझ नहीं पा रहा था कि क्या करें. पास के वेल्लीमेदु पेट्टई थाने की पुलिस को सूचना दी गई और वे रात करीब 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल छात्रा की मौत की जांच चल रही है. टिंडीवनम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या बोले पिता?
मृत लड़की के पिता ने कहा कि वे सकते में थे. घर लौटने पर हमें पता चला कि हमारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. उसने नीट परीक्षा के डर से आत्महत्या की है.
यह भी पढ़ें- Chamoli Glacier Burst: चमोली एवलांच में फंसे 4 मजदूरों की GPR की मदद से हो रही तलाश, बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -