20 फरवरी को होगी NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, जानें क्या है एजेंडा

Must Read

NDA Chief Ministers Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है जो 20 फरवरी को दिल्ली में होगी. बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. 
इसके साथ ही बीजेपी ने दिल्ली विधायक दल की बैठक भी बुलाई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘विधायकों की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे और निर्णय लिया जाएगा. विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी के विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा की जाएगी. नेता ही नया मुख्यमंत्री होगा.”  विधायक दल के नेता और विधायक नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए उपराज्यपाल से मिलेंगे. 
अभी नहीं हुई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों से बातचीत की जाएगी, इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है. केंद्रीय नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करने वाले पर्यवेक्षक 48 विधायकों से बात करेंगे और मुख्यमंत्री का नाम तय होने से पहले अपनी प्रतिक्रिया देंगे. बीजेपी के एक दूसरे नेता ने कहा, “विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है और वे उससे पहले विधायकों से बात करेंगे.”
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एनडीए शासित राज्यों  के सीएम  
शपथ ग्रहण के मौके पर बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद और पूर्व सांसद, एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है. दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीती हैं.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -