NCB Action Against Drugs: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) ने दिल्ली में जो 900 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है उस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद की गई कोकीन को 6 लेयर में छिपाया गया था. ताकि किसी को ये शक ना हो की पैकेट में ड्रग्स है.
ड्रग्स को छिपाने के लिए कागज, पॉलीथिन, थर्माकोल, गत्ता, कपड़ा और कार्बन का इस्तेमाल किया गया था. इतना ही नहीं 6 लेयर की पैकिंग करने के बाद ड्रग्स के पैकेट को कपड़ों के एक बड़े बॉक्स में बीच में रखा गया था ताकि कही भी स्कैन होने पर ड्रग्स नजर ना आए.
कुरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेज रहे थे ड्रग्स की खेप
अधिकारियों की मानें तो ड्रग्स की एक खेप ऑस्ट्रेलिया भेजी भी जा चुकी थी, लेकिन अभी इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वाकई में उसमें ड्रग्स था या सिर्फ एक सैंपल कंसाइनमेंट कूरियर के थ्रू भेजा गया था. दरअसल NCB ड्रग्स के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसी दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जानकारी मिली कि ड्रग्स की एक खेप एक कुरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही है.
इसी जानकारी के आधार पर 11 नवंबर को NCB ने कुरियर कंपनी के एक पैकेट को इंटरसेप्ट किया. जांच में पता लगा इस पैकेट में एक किलो से ज्यादा हाई क्वालिटी की कोकीन है जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत तकरीबन करीब 13 करोड़ रुपये है.
ड्रग्स सप्लायर तक ऐसे पहुंची NCBजिसके बाद इस जांच को NCB ने आगे बढ़ाया. जांच के दौरान NCB के अधिकारियों को कुछ लीड्स भी मिली. इसी लीड्स को फॉलो करते हुए NCB रैकेट से जुड़े ड्रग्स सप्लायर अवधेश यादव तक पहुंची. नांगलोई में अवधेश यादव के घर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में NCB को अवधेश के घर से 73 पैकेट मिले. जब इन पैकेट्स की जांच की गई तो उसमें बेहद फाइन क्वालिटी की कोकीन मिली. ये पैकेट्स ठीक उसी पैकेट्स की तरह थे जो NCB ने 11 नवंबर को कुरियर कंपनी से बरामद किया था.
बता दें कि NCB ने कुल 82.53 किलो कोकीन नांगलोई के घर और जनकपुरी के एक लॉजिस्टिक कंपनी से बरामद की. इस कोकीन की कुल कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
अब तक चार लोग कि हुई गिरफ्तार
NCB ने पहले अवधेश यादव जोकि एक हवाला ऑपरेटर है, उसको नांगलोई से गिरफ्तार किया और इसके बाद लोकेश चौपड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया जो अवधेश को लॉजिस्टिक स्पोर्ट दे रहा था. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद NCB ने दोनों को अदालत में पेश किया और वहां से दोनों की 5 दिन की रिमांड ली. इनसे पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दो और लोगों की गिरफ्तारी की जिसमे एक नमन नैय्यर है जो कि प्राइवेट कंपनी में डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता है साथ ही एक ऋषि सचदेवा नाम का शख्स है जो एक ज्वेलर है. दोनों इस सिंडिकेट से जुड़े थे.
दुबई कंट्रोल हो रहा है सिंडिकेटNCB की जांच में सामने आया की कोकीन की इतनी बड़ी खेप अहमदाबाद से बाय रोड दिल्ली मंगाई गई थी. जिसको आगे इंटरनेशनल कोरियर के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया और कुछ और देशों में डिमांड के हिसाब से भेजा जाना था. अब NCB की टीम इन सभी से पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि इनके और साथी कौन-कौन हैं. अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस सिंडिकेट का सरगना दुबई में बैठा है और वही बैठकर वो इस सिंडिकेट को चला रहा था. इतना ही नहीं गिरफ्तार आरोपियों से ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इससे पहले ड्रग्स की कितनी खेप दिल्ली से बाहर भेजी जा चुकी है.
य़े भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे गुट के नेता ने ओवैसी भाइयों के खिलाफ EC से की शिकायत, भड़काऊ भाषण का लगाया आरोप
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS