सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने घेरा ED दफ्त

Must Read

National Herald Case: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. दिल्ली में भी ईडी कार्यालय पर कूच करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय 24 अकबर रोड़ पंहुचकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 
इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी अगर यह सोचते हैं कि वे हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को डरा लेंगे तो उनकी भूल है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी समझता है. हम हर वो चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं जिसके तहत अपने संविधान को मजबूत रख सके और उसकी रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि आज देश के हालात ऐसे हैं जिसमें यदि कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा उसे हर तरह से दबाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम न कभी किसी के दबाव में आए हैं और न दबाव में आएंगे.
संघीय ढांचे पर कुठाराघात कर रही सरकार: देवेंद्र यादव
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल करके न सिर्फ विपक्ष के नेताओं को डरा रही है बल्कि देश के संघीय ढ़ांचे पर भी कुठाराघात कर रही है. ईडी भी मोदी और अमित शाह के इशारे पर काम करती है क्योंकि जब विपक्ष के नेता जिनके खिलाफ ईडी मुकदमा दर्ज करती है और यदि वे नेता भाजपा में चले जाते हैं तो ईडी के केस हवाहवाई हो जाते हैं और वे बेकसूर होकर भाजपा के नेता हो जाते हैं. यादव ने कहा कि ईडी के केसों में कन्वीक्शन रेट केवल 0.41 प्रतिशत है जो यह दर्शाता है कि ईडी विपक्ष के नेताओं को केवल बदनाम करने के लिए झूठ की बुनियाद पर केस तो बना देती है परंतु वे न्यायालयों में टिक नहीं पाते.
ये भाजपा का सुनियोजित अपराध: देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून और शासन का चोला ओढ़कर भाजपा का सुनियोजित अपराध है. उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से की गई बदले की राजनीति और डराने धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व और कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की तानाशाही के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा. सरकार बदले की भावना से सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की कार्यवाही के खिलाफ हर कदम पर राहुल गांधी के साथ खड़े रहेंगे और अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे.
ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल
कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड़ पर भाजपा के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ कई कार्यकर्ता हाथों में नारे तख्तियां पर ‘विपक्ष पर ईडी का वार, मोदी-शाह का राजनीतिक हथियार’, ‘मोदी-शाह का राजनीतिक बदला, विपक्ष पर ईडी का हमला’, ‘नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई, विपक्ष के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई’, जैसे नारों के साथ पंहुचे थे. बाद में पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को बेरिकेट लगाकर बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया और उन्हें हिरासत में लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जाफरपुर कलां पुलिस स्टेशन ले गए, जहां बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. प्रदर्शनकारियों में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और उदित राज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री शामिल रहे. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -