मुर्शिदाबाद हिंसा पर मौलाना महमूद मदनी बोले- ‘इसके लिए भी मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराएंगे’

Must Read

वक्फ कानून को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद की दिल्ली में रविवार (13 अप्रैल, 2025) को बैठक हुई. मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ने कहा कि जहां-जहां जिसको मौका मिलेगा सबको अपनी ताकत लगानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘देश के गृह मंत्री से सवाल होना चाहिए कि मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है? इसके लिए भी मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराएंगे’.
जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि बीजेपी और मुल्क में मौजूद उनके समर्थकों ने मीडिया में ये फैलाया कि इससे पहले का जो वक्फ कानून रहता तो वक्फ बोर्ड वाले जो चाहते कर लेते. उन्होंने कहा कि पहले भी वक्फ बोर्ड सिस्टम के तहत बनाए जाते थे, जिसमें मुस्लिम सोसाइटी का कोई रोल नहीं होता था, बल्कि राजनीतिक पार्टी जो सरकार बनाया करती थी वो सरकार वक्फ बोर्ड बनाती थी.
‘मुल्क और मुसलमानों के लिए खराब है ये कानून’महमूद मदनी ने कहा कि अब ये भी होगा कि सरकार अपने मर्जी के लोगों को मेंबर बनाएगी. बदकिस्मती से ऐसा फैला दिया कि कब्जा कराया गया और यही पार्टी 2009 तक कहती थी कि हम वक्फ की जमीन छुड़ाएंगे. ये मामला राजनीतिक है, ये एक्ट दुर्भावनापूर्ण है और सोसाइटी, मुल्क तथा मुसलमानों के लिए खराब है. 
‘हमारी लड़ाई जारी रहेगी, जो कुर्बानी देनी होगी हम देंगे’उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सरकार हमारी सुनवाई नहीं करेगी, लेकिन मेरी जिम्मेदारी है कि नागरिक होने के वास्ते गरीब और जिन दबे कुचले लोगों को साइडलाइन किया गया जिन्हें रौंदा जा रहा है उनकी तरफ से तकलीफ का इजहार कर सकूं. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी जो कुर्बानी देनी होगी हम देंगे. सब्र कर रहें हैं और सब्र के साथ न्याय का भी इंतजार है. ज्यादातर लोग ऐसे नहीं है सिर्फ कुछ लोग हैं. वक्त बदलेगा, सुबह भी होगी हमेशा रात नहीं रहेगी.
‘इस्लाम हिंसा की इजाजत नहीं देता’जमीयत उलमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी नियाज फारुकी ने कहा कि मुल्क में दहशत फैलाई जा रही है. ऐसे में हमारे लोग जो रिएक्ट करेंगे उसकी हम सही से रहनुमाई करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विरोध तो होगा, सरकार चाहे कुछ भी करे. इस्लाम हिंसा की इजाजत नहीं देता. न हम हिंसा करेंगे और ना करने देंगे. हम भी अदालत में इसके खिलाफ पार्टी है.
ये भी पढ़ें:
मुर्शिदाबाद हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन, बोले- मैं बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -