Salman Khan Death Threat: मुंबई पुलिस को अब सलमान खान के घर पर फायरिंग और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने के मामले में एक नया मोड़ मिला है. पुलिस को शक है कि 2022 में सलीम खान को मिली धमकी का पत्र उसी व्यक्ति ने लिखा होगा, जिसने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में आरोपी विकी गुप्ता, सागर पाल, मोहम्मद चौधरी और हरपाल हरदीप सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं. इन आरोपियों से अब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनकी हैंडराइटिंग सैम्पल्स इकट्ठा करने की अनुमति मांगी है ताकि सैंपल्स से उस धमकी भरे पत्र की हैंडराइटिंग को मिलाकर उसकी पहचान की जा सके.
पुलिस ने विशेष MCOCA कोर्ट में अर्जी दी थी जिसमें उन्होंने आरोपियों की हैंडराइटिंग सैंपल्स कलेक्ट करने की अनुमति मांगी थी. पुलिस का मानना है कि ये सैंपल्स इस मामले में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं और धमकी वाले पत्र में इस्तेमाल की गई हैंडराइटिंग से मेल खा सकते हैं. पुलिस का कहना है कि ये जांच काफी अहम है क्योंकि इससे उन्हें सलीम खान को धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में मदद मिल सकती है.
2022 में मिली थी धमकीसाल 2022 में 5 जून को अभिनेता के पिता को एक बेंच पर धमकी पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को सिद्दू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस पत्र के बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज की थी, लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी. बताया जाता है कि धमकी मिलने के बाद से बॉलीवुड अभिनेता का पूरा परिवार दहशत में रहने लगा था.
कोर्ट ने दिए आरोपियों के सैंपल्स इकट्ठा करने का आदेशहालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली है, लेकिन अब कोर्ट ने आरोपियों से हैंडराइटिंग सैम्पल्स इकट्ठा करने का आदेश दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई पहल से पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या कुंभ में नहीं लगेगी मुसलमानों की दुकान? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या जवाब दिया
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS